/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/1002475297-2025-07-05-14-42-48.jpg)
नूर महल में नवेद मियां के साथ तीन देशों के राजदूत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर वाईबीएन नेटवर्क। तीन देशों के राजदूत रामपुर में हैं। वो अंतिम शासक के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के आमंत्रण पर दो दिवसीय भ्रमण पर यहां आए हैं। राजदूत नवाबों के इस शहर में ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू होंगे।
भारत में इटली के राजदूत एंटोनियो बार्टोली, इक्वाडोर के राजदूत फर्नांडो जेवियर बुचेली, पेरू के राजदूत जेवियर मैनुअल पॉलिनिच वेलार्डे और इटली की लौरा जियोवाना रॉसी के शनिवार को नूर महल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवेद मियां ने स्वागत किया।
राजनयिकों का हामिद मंज़िल स्थित रजा लाइब्रेरी, इमामबाड़ा किला और खासबाग पैलेस समेत कई ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू होने का कार्यक्रम है। वो गांधी समाधी पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।
पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि तीनों देशों के राजनयिक रविवार को कोठी शाहबाद का भी दौरा करेंचऑऑगे।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: रामपुर में स्पेनिश गायिका प्रोफेसर हुइलिंग का होगा कार्यक्रम
Rampur News: सभासद जफर बेग बोले- भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई हैं रामपुर नगर पालिकाध्यक्ष