/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/screenshot-167-2025-07-21-12-11-39.png)
कोतवाली टांडा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दढ़ियाल मुस्तकहम की हबीबा एंड कंपनी ने सोनीपत बराही की आरवक उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक केशव बंसल के खिलाफ 4.92 लाख रुपये खराब चावल देने के नाम पर हड़पने और रुपये मांगने पर धमकी देने की रिपोर्ट लिखाई है।
हबीबा ट्रेडिंग कंपनी दढ़ियाल मुस्तकहम की प्रोप्राइटर परवीन जहां पत्नी असगर अली ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि सोनीपत बराही इंडस्ट्रीयल एरिया की आरवक उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से उन्होंने डेमेज ग्रेन (खराब चावल) खरीदने के लिए 14 रुपये 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से बनने वाली राशि में पांच प्रतिशत घटाकर आरवक उद्योग को पैसा अदा किया था। ताकि खराब चावल उठा लिया जाए। इसके लिए 34,18392 रुपये का चावल उठाया था। इसके बाद 4,91608 रुपये की धनराशि आरवक उद्योग पर शेष रह गई। लेकिन आरवक उद्योग ने इसका चावल नहीं दिया। जब शेष घनराशि आरवक प्रा.लि. के मालिक केशव बंसल से मांगी तो फोन पर धमकी देने लगे। यह धनराशि देने से मना कर दिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर टांडा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur weather news: आज तो झमाझम बारिश का मौसम है, उमस बरकरार रहेगी
Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग
Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा