Advertisment

Rampur News: सोनीपत की कंपनी ने खराब चावल देने के नाम पर दढ़ियाल की कंपनी के 4.92 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज

दढ़ियाल मुस्तहम की एक कंपनी के 4.92 लाख रुपये सोनीपत की कंपनी ने हड़प लिए। खराब चावल देने के नाम पर इस कंपनी ने वादा खिलाफी कर दी। रुपये वापस मांगने पर धमकी दी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कोतवाली टांडा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दढ़ियाल मुस्तकहम की हबीबा एंड कंपनी ने सोनीपत बराही की आरवक उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक केशव बंसल के खिलाफ 4.92 लाख रुपये खराब चावल देने के नाम पर हड़पने और रुपये मांगने पर धमकी देने की रिपोर्ट लिखाई है।

हबीबा ट्रेडिंग कंपनी दढ़ियाल मुस्तकहम की प्रोप्राइटर परवीन जहां पत्नी असगर अली ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि सोनीपत बराही इंडस्ट्रीयल एरिया की आरवक उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से उन्होंने डेमेज ग्रेन (खराब चावल) खरीदने के लिए 14 रुपये 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से बनने वाली राशि में पांच प्रतिशत घटाकर आरवक उद्योग को पैसा अदा किया था। ताकि खराब चावल उठा लिया जाए। इसके लिए 34,18392 रुपये का चावल उठाया था। इसके बाद 4,91608 रुपये की धनराशि आरवक उद्योग पर शेष रह गई। लेकिन आरवक उद्योग ने इसका चावल नहीं दिया। जब शेष घनराशि आरवक प्रा.लि. के मालिक केशव बंसल से मांगी तो फोन पर धमकी देने लगे। यह धनराशि देने से मना कर दिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर टांडा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur weather news: आज तो झमाझम बारिश का मौसम है, उमस बरकरार रहेगी

Rampur News:हजरत हाफिज शाह जमालउल्लाह हसनी हुसैनी कादरी नक्शबंदी मुजद्दी चिश्ती साबरी सोरबर्दी का 238वां उर्स 26 जुलाई से, तैयारियां शुरू

Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग

Advertisment

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Advertisment
Advertisment