Advertisment

Rampur News:हजरत हाफिज शाह जमालउल्लाह हसनी हुसैनी कादरी नक्शबंदी मुजद्दी चिश्ती साबरी सोरबर्दी का 238वां उर्स 26 जुलाई से, तैयारियां शुरू

हजरत हाफिज शाह जमालउल्लाह हसनी हुसैनी कादरी नक्शबंदी मुजद्दी चिश्ती साबरी सोरबर्दी का 238वां उर्स 26 जुलाई से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां तेजी के साथ शुरू हो गई हैं। इस उर्स के लिए उर्स-ए-जमाली भी कहा जाता है। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

दरगाह हाफिज शाह जमाल उल्लाह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। हजरत हाफिज शाह जमालउल्लाह हसनी हुसैनी कादरी नक्शबंदी मुजद्दी चिश्ती साबरी सोरबर्दी का 238वां उर्स 26 जुलाई से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां तेजी के साथ शुरू हो गई हैं। इस उर्स के लिए उर्स-ए-जमाली भी कहा जाता है। 

दरगाह हाफिज शाह जमाली के खादिम शाहिद अली खां ने बताया कि 26 जुलाई से शुरू होकर उर्स नौ अगस्त तक चलेगा। रोजाना दरगाह शरीफ में कार्यक्रम होंगे। उर्स की शुरूआत पहले दिन 26 जुलाई को शाहिद अली खां जमाली के आवास घेर तौगा से आने वाले परचम कुसाई और चादरपोशी से होगी। उर्स की शुरुआत में पहले दिन नमाजे जौहर के बाद खत्म ख्वाजगान पढ़ा जाएगा। बाद नमाजे हस्र परचम कुसाई होगी। इसके बाद कुल की फातिहा होगी।

27 जुलाई को नमाजे फज्र के बाद कलाम पाक का खत्म शरीफ होगा और सुबह 8 बजे कुल होगा। बाद नमाजे जौहर ख्वाजगान, बाद नमाजे हस्र देश विदेश से आने वाले मौलाना की तकरीरें होंगी। कुलशरीफ बाद नमाजे मगरिब नातो मनकबत शरीफ की महफिल और दुआ होगी। बाद नमाजे ईशा खरात का प्रोग्राम होगा। जिसमें तलबा और कारी हजरात कलामे पाक पढ़ेंगे, तिलाबत होगी, जो सबसे अच्छा कलामे पाक पढ़ेगा उसे सम्मानित किया जाएगा।

28 जुलाई को रोजाना की तरह उर्स का सिलसिला जारी रहेगा। सज्जादानशीन शाह फरहत मियां जमाली की सरपरस्ती की मौजूदगी में उर्स के सभी प्रोग्राम होंगे। बड़ा कुल शरीफ 29 जुलाई को होगा। इसमें दूर दराज से जायरीन पहुंचेंगे। दरगाह शरीफ के बाहर मेला लगाया जा रहा है। दरगाह पर शानदार सजावट की जा रही है।  

Advertisment
रामपुर
यह है उर्स का प्रोग्राम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर
दरगाह के सज्जादनशीन शाह फहत जमाली के साथ शाहिद खां जमाली खादिम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News:हजरत हाफिज शाह जमालउल्लाह हसनी हुसैनी कादरी नक्शबंदी मुजद्दी चिश्ती साबरी सोरबर्दी का 238वां उर्स 26 जुलाई से, तैयारियां शुरू

Rampur News: भाजपा सरकार स्कूल बंद करके बच्चों का हक छीन रहीः नदवी

Rampur News: मसवासी में पुलिस ने निष्ठा पूर्वक कार्य करने पर दो चौकीदारों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

Rampur News: पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान ना दें ग्रामीण

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग

Advertisment
Advertisment
Advertisment