/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/89-2025-07-20-08-16-49.jpeg)
यह घास और झाड़ियां दिखाई दे रहीं जालपुर माइनर में। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
टांडा/रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर के बीच से होकर गुजरने वाली जालपुर माइनर की सफाई विभाग ने नहीं कराई गई है, जिसके चलते नहर में बड़ी-बड़ी घास, खरपतवार और पेड़-पौधे उग आए हैं। सिंचाई विभाग की उदासीनता के कारण नहर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जिससे स्थानीय किसानों में रोष व्याप्त है।
विभागीय नियमों के अनुसार, हर साल बारिश के मौसम से पहले नहर की सफाई अनिवार्य है, और इसके लिए बजट भी आवंटित किया जाता है। इसके बावजूद, पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सफाई कार्य नहीं हो सका। नतीजतन,पानी छोड़े जाने पर नहर में जमा खरपतवार के कारण पानी का प्रवाह ठीक प्रकार नहीं हो सकेगा। विशेष रूप से नगर के उत्तरी हिस्से में ठंडी सड़क की ओर जाने वाले रास्तों के पास नहर की हालत अत्यंत खराब है।
स्थानीय किसानों का कहना है कि यदि समय रहते नहर की सफाई नहीं की गई, तो फसल सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता पर गंभीर संकट खड़ा हो सकता है। भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष मजहर अली लाला ने विभाग की लापरवाही पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा, विभाग को किसानों की जरूरतों की कोई परवाह नहीं है। नहर की सफाई के लिए बजट होने के बावजूद अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस मामले की गहन जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
किसानों का कहना है कि नहर की सफाई न होने से न केवल सिंचाई प्रभावित होगी, बल्कि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या भी बढ़ सकती है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर की सफाई को प्राथमिकता दी जाए, ताकि किसानों को जरूरत पर समय पर पानी उपलब्ध हो सके और पानी का प्रवाह ठीक होने से नगर की आबादी में पानी भी न फेल सके।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार
Rampur News: श्री गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व पर समागम, रागी जत्था ने किया शबद कीर्तन
Rampur News: अधिवक्ता के घर मीटर लगने के 2 घंटे बाद आ गया बिजली का बिल
Rampur News: उत्तर प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार : नदवी
Rampur News: त्याग, तप और तत्वज्ञान की अनोखी प्रेरणा हैं भगवान शिव: विश्वनाथ