Advertisment

Rampur News: डॉ. गौर हरी सिंघानिया वेटरन क्रिकेट लीग 2025 में अमरोहा ने रामपुर को 8 रनों से हराया

उप्र वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित “डॉ. गौर हरी सिंघानिया वेटरन क्रिकेट लीग 2025 के मुकाबले में अमरोहा वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन ने रामपुर वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन को 8 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-11-02 at 5.00.20 PM

विजेचा टीम को सम्मानित करते अपर पुलिस अधीक्षक । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित “डॉ. गौर हरी सिंघानिया वेटरन क्रिकेट लीग 2025” के अंतर्गत रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में अमरोहा वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन ने रामपुर वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन को 8 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
यह मुकाबला शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम, रामपुर में खेला गया। अमरोहा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 122 रन बनाए। जवाब में रामपुर वेटरन्स टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 114 रन ही बना सकी।
मैच के हीरो रहे चमन सिंह, जिन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 21 गेंदों में 14 रन बनाए और गेंदबाजी में 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” घोषित किया गया।
इसके अतिरिक्त, अमित जैन को उनके शानदार प्रदर्शन (3 विकेट) के लिए “बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच”, तथा राजन को 42 रनों की उम्दा पारी खेलने के लिए “बेस्ट बैट्समैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Advertisment
रामपुर टीम की कप्तानी रवि चावला ने संभाली, जबकि अमरोहा टीम का नेतृत्व अनुभवी खिलाड़ियों ने किया। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने पूरे मैच का भरपूर आनंद उठाया। रामपुर वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. तनवीर खान एवं अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया इस आयोजन का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना, वेटरन खिलाड़ियों को सक्रिय रखना और युवाओं को क्रिकेट के माध्यम से अनुशासन एवं प्रेरणा का संदेश देना है।
WhatsApp Image 2025-11-02 at 5.00.20 PM (1)
अतिथियों के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल (बाबू भाई), कोषाध्यक्ष सीए फरहत मियां, सचिव अमित जैन, तथा रामपुर वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह को आयोजन में उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। इस दौरान डॉ. दीपा सिंह (मुख्य चिकित्साधिकारी, रामपुर),  सुनील कुमार शर्मा (अपर खाद्य आयुक्त), मुकेश कुमार (ड्रग इंस्पेक्टर) मुनीश शर्मा (लेक्चरर, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित), गौरव अग्रवाल (वैश्य सभा अध्यक्ष), संजीव सोनी (व्यापार मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष) राजीव शर्मा (जिला अध्यक्ष, व्यापार मंडल)  डॉ. फव्वर शम्सी (आईएमए सचिव) कमल कांत जी (सीटीओ, जीएसटी विभाग) आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन का मेडिकल इक्विपमेंट बैंक खुला, फ्री में उपयोग को मिलेंगे सहायता उपकरण

Advertisment

Rampur News: रामपुर में हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ श्री बगलामुखी धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर का स्वागत

Rampur News: धूमधाम से मनाया गया तुलसी-सालिगराम भगवान का विवाह

Rampur News: श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें आगमन दिवस पर प्रभातफेरी का समापन, शबद-कीर्तन से किया निहाल

Advertisment
Advertisment
Advertisment