Advertisment

Rampur News: भारी बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसानों को मुआवजा देने की मांग

बिलासपुर में हाल ही में हुई तेज बारिश से स्थानीय किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष सलीम वारसी ने बताया कि बारिश के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई है।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (577)

धान की खराब फसल

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क । बिलासपुर में हाल ही में हुई तेज बारिश से स्थानीय किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष सलीम वारसी ने बताया कि बारिश के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई है।

सलीम वारसी ने राजस्व विभाग से अपील की है कि प्रभावित क्षेत्रों का तुरंत सर्वे कर स्थिति की आख्या शासन को भेजी जाए, ताकि किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि फसल नुकसान के मामलों में देरी न हो और किसानों को राहत समय पर मिले।

किसानों का कहना है कि बारिश ने उनके जीवनयापन पर सीधा असर डाला है, और यदि तुरंत मदद नहीं मिली, तो उन्हें गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। भारतीय किसान यूनियन ने शासन से सख्त कदम उठाने और मुआवजा सुनिश्चित करने की मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने भी कहा है कि जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर किसानों को राहत दिलाने की पहल की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को साकार करेगा हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान: हरीश

Advertisment

Rampur News: जिले भर में वाल्मीकि जयंती पर कहीं हुए भंडारे तो कहीं उतारी गई महर्षि जी की आरती, कहीं निकली प्रभातफेरी

Rampur News: वाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा, बारिश में भी दिखा उत्साह

Advertisment

Advertisment
Advertisment