Advertisment

Rampur News: घर- घर जाकर बनवाएं लोगों के आयुषमान कार्ड एएनएम: एसीएमओ

रामपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधि्कारियों ने बैठक करके आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए घर-घर जाकर संपर्क करें, ताकि कोई पीड़ित परेशान न हों।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सीएमओ कार्यालय में बैठक करते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में एसीएमओ डा. सत्यमूर्ति तोमर ने एएनएम से कहा कि वो घर घर जाकर आयुषमान कार्ड, आभा आईडी बनवायें। साथ ही ई कवच और फैमिली प्लानिंग को भी लेकर जोर दिया गया। 

Advertisment

उन्होंने कहा कि घर घर जाकर हर परिवार के सदस्य की आईडी बनवायें। समस्त एएनएम को निर्देशित किया कि 11 जुलाई से 30 तक पुरुष और महिला नसबंदी अभियान जारी रहेगा। इसलिए इस अभियान को सफल बनाय। जिस एएनएम को लक्ष्य दिया जाए। उसे समय रहते हुए पूरा करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में शहरी क्षेत्र की समस्त एएनएम की बैठक हुई। जिसमें एसीएमओ डॉ. सत्यमूर्ति तोमर ने एएनएम ने कि  गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन और उसके साथ बच्चों का अपडेशन पर भी ध्यान देने को कहा गया। इस अवसर पर अर्बन कोऑर्डिनेटर अनादिल, विशाल सक्सेना, महफूज हुसैन शेरी जमाली, अजय कुमार सिंह, पीयूष गोयल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक

Rampur News: जिला अस्पताल में दूसरे दिन हुए 21 कोरोना टेस्ट, इमरजेंसी वार्ड के 43 नंबर में हो रही जांच

रामपुर न्यूजः सांसद बोले- अस्पताल में इलाज के सभी साधन मुहैया रहें, सांप-बिच्छू, कुत्ता काटे को बचाने के इंजेक्शन भी हों

Advertisment

Rampur News: प्रेम प्रसंग में नाकाम युवक ने पुल से लगाई छलांग, रोडवेज बस की छत पर गिरा, हालत नाजुक

Advertisment
Advertisment