/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/1002999507-2025-11-08-14-21-53.jpg)
मृतक सब इंस्पेक्टर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना गंज क्षेत्र की पुलिस लाइन में तैनात शुगर से ग्रस्त बीमार दारोगा की मौत हो गई। मौत होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी की पोस्टमार्टम के लिए जिले अस्पताल भेजवा दिया।
जनपद अमरोहा के मोहल्ला पुष्कर नगर निवासी चंद्र पाल सिंह (59) पुत्र गोविंद सिंह जोकि काफी दिनों से बीमार थे। उन्होंने पुलिस लाइन के बाहर दिन डूंगरपुर में किराए के मकान में रहते थे। शनिवार की सुबह अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। जिससे उनकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। ये देख बेटा जतिन भी रोने लगा। आनन फानन में बेटे ने इसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। दरोगा चंद्र पाल अस्पताल की चौकी के इंचार्ज भी रह चुके हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/img-20251108-wa0239-2025-11-08-14-22-47.jpg)
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: सिकरौल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेई के लिए 22 सैंपल
Rampur News: हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खिलाड़ियों ने दिखाया दम, बोले- हम नहीं किसी से कम
Rampur News: एक माह में हुई एक लाख 65 हजार क्विंटल धान की खरीद
Rampur News: गांधी समाधि के पास खराब सड़क मरम्मत में भी खानापूर्ति, फिर खुले भरे गड्ढे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us