Advertisment

Rampur News: टांडा में बाजपुर रोड पर फिर हादसा, दुकान में घुसा खनन से भरा ओवरलोड डंपर

रामपुर जनपद में खनन तेजी के साथ हो रहा है। मंगलवार की रात खनन से भरा ओवरलोड डंपर टांडा नगर में एक दुकान में घुस गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में दुकान में घुसा खनन का ओवरलोड डंपर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा नगर में एक तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण लोग परेशान हैं। ऊपर से नई नई मुसीबतें खड़ी हो रही हैं। मंगलवार की रात बारिश के दौरान एक खनन से ओवरलोड भरा डंपर दुकान में घुस गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।  

मंगलवार की रात्रि करीब 2:30 बजे स्टेट बैंक के बराबर में खाद वाले दिनेश लाला की बिल्डिंग में खनन से भरा डंपर जा घुसा। तेज आवाज होने पर आसपास के लोगों की नींद टूट गई। मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस भी पहुंच गई।  चालक फरार हो गया। डंपर में खनन का रेता भरा था। इन दिनों बरसात की वजह से खनन पर रोक लगी हुई है। लेकिन डंपर में रेता कहां से आ रहा था। डंपर को दोपहर तक पुलिस ने हटवाया। डंपर बिजली का पोल तोड़ते हुए निकला जिससे बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।  

यह भी पढ़ें--

Advertisment

Rampur News: टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने शुरू की जीवन दान योजना

Rampur News: मिलक में ई-रिक्शा चालक की हत्या, लूट के बाद हत्या की अफवाह पर अफसर मौके पर पहुंचे

Rampur News: टांडा से कब खत्म होगी यह अतिक्रमण रूपी आफत, एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल

Advertisment

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment