/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/234-2025-08-05-20-46-16.jpg)
अतिक्रमण में टूटने के भय से दुकान तोड़ते समय ग्राइंडर से घायल युवक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा नगर में अतिक्रमण रूपी आफत आई हुई है। सीधे तौर पर 1200 के आसपास दुकानदार परेशान हैं। अगर इनके परिवारों को जोड़ लिया जाए तो करीब एक लाख लोग प्रभावित हैं। कल हादसे में दो लोग लेंटर में दबकर घायल हो गए। एक युवक दुकान तोड़ने के चक्कर में करंट की चपेट में आ गया। वहीं मंगलवार को एक युवक दुकान तोड़ते समय ग्राइंडर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
सोमवार को सीएचसी के सामने दुकानों को तोड़ने के दौरान छज्जे के नीचे दबकर दो मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर मंगलवार को नगर के मुख्य तिराहे पर मॉडर्न बुक डिपो का अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राइंडर मशीन से गुलजार सैफी (30 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह से लोग कहीं न कहीं अतिक्रमण में दुकानें जाने के नोटिसों के बाद परेशानी में घिरते जा रहे हैं।
भाकियू की प्रशासन से मांग, दुकानदारों पर सख्ती न बरती जाए
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/234-2025-08-05-21-32-10.jpeg)
उधर भाकियू के नगर अध्यक्ष मज़हर अली लाला ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से अतिक्रमण को लेकर अत्यधिक सख्ती न बरतने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि जब लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं, तो ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा कड़ाई करना उचित नहीं है,क्योंकि अतिक्रमण हटाने के दौरान लोग घायल हो रहे हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/09-2025-08-05-21-37-36.jpeg)
खुद तोड़ रहे दुकानें, आंखों में बेबसी
दुकानदार अपनी दुकानों को बनाते समय कितने खुश होंगे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह दुकानें कभी खुद उन्हें तोड़नी पड़ेंगी और बेबसी के आंसु टपकेंगे। टांडा में करीब 1200 दुकानों को अतिक्रमण में पाया गया है। अब तक करीब 250 दुकानदार अपनी दुकानें खुद तोड़ने में लगे हैं। कोई लेंटर काटने की मशीन चलाकर दिन रात लगा है तो कोई दीवारों को तोड़ रहा है। कहीं ग्राइंडर चल रहे हैं तो कहीं हथौड़े चलने की आवाजें आ रही हैं। लेकिन किसी का बस नहीं हैं। नेताओं से विश्वास उठ गया है, लोग आडियो वायरल करके बोल रहे हैं कि चेयरमैन और उनके पति किसी दुकानदार के आंसु पोंछने को घर से बाहर ही नहीं निकले हैं। बहुत ही बेबसी का आलम है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/988-2025-08-05-21-38-44.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/12345-2025-08-05-21-39-43.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण
Rampur News: बूथ और सेक्टर कमेटियों का गठन ईमानदारी से करें कार्यकर्ताः प्रमोद