Advertisment

Rampur News: टांडा से कब खत्म होगी यह अतिक्रमण रूपी आफत, एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल

जनपद के टांडा में अतिक्रमण रूपी आफत आई हुई है। 1200 दुकानदार और उनके परिवार परेशान हैं। मंगलवार को एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल हो गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

अतिक्रमण में टूटने के भय से दुकान तोड़ते समय ग्राइंडर से घायल युवक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा नगर में अतिक्रमण रूपी आफत आई हुई है। सीधे तौर पर 1200 के आसपास दुकानदार परेशान हैं। अगर इनके परिवारों को जोड़ लिया जाए तो करीब एक लाख लोग प्रभावित हैं। कल हादसे में दो लोग लेंटर में दबकर घायल हो गए। एक युवक दुकान तोड़ने के चक्कर में करंट की चपेट में आ गया। वहीं मंगलवार को एक युवक दुकान तोड़ते समय ग्राइंडर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सोमवार को सीएचसी के सामने दुकानों को तोड़ने के दौरान छज्जे के नीचे दबकर दो मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर मंगलवार को नगर के मुख्य तिराहे पर मॉडर्न बुक डिपो का अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राइंडर मशीन से गुलजार सैफी (30 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह से लोग कहीं न कहीं अतिक्रमण में दुकानें जाने के नोटिसों के बाद परेशानी में घिरते जा रहे हैं। 

भाकियू की प्रशासन से मांग, दुकानदारों पर सख्ती न बरती जाए

रामपुर
मजहर अली Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

उधर भाकियू के नगर अध्यक्ष मज़हर अली लाला ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से अतिक्रमण को लेकर अत्यधिक सख्ती न बरतने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि जब लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं, तो ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा कड़ाई करना उचित नहीं है,क्योंकि अतिक्रमण हटाने के दौरान लोग घायल हो रहे हैं।

रामपुर
टांडा में दुकान तोड़ने को हाईड्रा चलाते दुकानदार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

खुद तोड़ रहे दुकानें, आंखों में बेबसी  

Advertisment

दुकानदार अपनी दुकानों को बनाते समय कितने खुश होंगे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह दुकानें कभी खुद उन्हें तोड़नी पड़ेंगी और बेबसी के आंसु टपकेंगे।  टांडा में करीब 1200 दुकानों को अतिक्रमण में पाया गया है। अब तक करीब 250 दुकानदार अपनी दुकानें खुद तोड़ने में लगे हैं। कोई लेंटर काटने की मशीन चलाकर दिन रात लगा है तो कोई दीवारों को तोड़ रहा है। कहीं ग्राइंडर चल रहे हैं तो कहीं हथौड़े चलने की आवाजें आ रही हैं। लेकिन किसी का बस नहीं हैं। नेताओं से विश्वास उठ गया है, लोग आडियो वायरल करके बोल रहे हैं कि चेयरमैन और उनके पति किसी दुकानदार के आंसु पोंछने को घर से बाहर ही नहीं निकले हैं। बहुत ही बेबसी का आलम है। 

रामपुर
खुद दुकान तोड़ने में जुटे लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर
दुकानें तोड़कर सरकारी जमीन खाली करते दुकानदार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण

Rampur News: बूथ और सेक्टर कमेटियों का गठन ईमानदारी से करें कार्यकर्ताः प्रमोद

Rampur News: पश्चिमी उप्र में स्वदेशी तकनीक के 900 4जी बीटीएस लगाएगा, सीजीएम बोले- गांव-गांव मजबूत होगा बीएसएनएल का नेटवर्क

Rampur News: भावाधस (भीम) ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment