Advertisment

Rampur News: मिलक में ई-रिक्शा चालक की हत्या, लूट के बाद हत्या की अफवाह पर अफसर मौके पर पहुंचे

जनपद के मिलक थाना क्षेत्र केक कल्यानपुर गांव के पास एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। घटना.से आसपास के गांवों तक अफरा तफरी के बाद दहशत फैल गई।

author-image
Akhilesh Sharma
E Ricksaw
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मिलक थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर के पास मंगलवार की रात करीब नौ बजे एक ई- रिक्शा चालक की चार लोगों ने धारदार हथियार हमला करके हत्या कर दी। वहीं लूट पाट के बाद हत्या की सूचना से खलबली मच गई। मौके पर अफसर भी पहुंच गए।

मिलक कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी परम के गांव कल्यानपुर निवासी भगवान दास ( 55) दिनभर ई-रिक्शा चलाकर मंगलवार रात नौ बजे गांव लौट रहे थे। रास्ते में सवारी बैठाकर गांव जा रहा था इसी बीच चार लोगों.ने कहासुनी के बाद धारदार हथियार से पीटकर लहूलुहान कर दिया कुछ देर में परिजन पहुंच गए। तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं.कुछ लोगों ने लूट होने की अफवाह फैला दी। मौके पर एसपी विद्या सागर मिश्र भी.पहुंच गए। मृतक के पोते गौरव ने बताया गांव के कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। इसीलिए हत्या गई है। पुलिस को अभी-अभी नहीं मिली है।

इंस्पेक्टर शहजादनगर ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे। शव को मोर्चरी में रखवाया है। तहरीर मिलने के बाद पोस्टमार्टम होगा। पी एम.रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद अगली कार्रवाई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रामपुर
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ें–

Rampur News: टांडा से कब खत्म होगी यह अतिक्रमण रूपी आफत, एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल

Advertisment

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Rampur News: रामपुर में खाद की किल्लत से किसान परेशान, समितियों से मायूस लौट रहे लोग

Rampur News: टांडा के अतिक्रमण मामले में कमिश्नर से मिला आश्वासन, पहले दुकानदारों के साथ बैठक करेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारी, तब चलेगा बुलडोजर

Advertisment
Advertisment