Advertisment

Rampur News: घोसीपुरा बलबे में नामजद एक और अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की छापेमार कार्रवाई से परिजन घर छोड़कर भागे

स्वार थाना क्षेत्र के घोसीपुरा बलबे में नामजद एक और अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की छापेमारी से परिजनो में खलबली मच गई। परिजन भी घर छोड़कर भाग गए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

गिरफ्तार आरोपी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी (रामपुर),वाईबीएननेटवर्क।स्थानीय पुलिस ने पट्टी कला के गांव घोसीपुरा में बलवा करने में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि अन्ना आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है। पट्टी कला के गांव घोसीपुरा में बीते वर्ष 13 सितंबर को दो पक्षों में मारपीट और बलबा हुआ था जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इस मामले में चौकी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा की ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है इसी क्रम में मसवासी पुलिस ने बुधवार की शाम ने आरोपियों की तलाश में छापेमार कार्रवाई की इस दौरान पुलिस को असगर पुत्र अफसर को गिरफ्तार कर लिया और उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया की अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमार कार्रवाई की जा रही है शीघ्र ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Rampur News: लायन्स क्लब आफ रामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष बने रवींद्र गुप्ता, कार्यकारिणी गठित

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर

Advertisment
Advertisment
Advertisment