Advertisment

Rampur News: रामपुर में तेज बारिश का अनुमान, कल भी मौसम रहेगा खराब

रामपुर में मौसम विभाग ने तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम मंगलवार को भी खराब रहेगा। बारिश से तापमान घटेगा जिससे गर्मी में राहत मिलेगी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में सुबह से ही बारिश। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में सोमवार, 30 जून को मौसम में भारी बारिश की संभावना है। इससे गर्मी में राहत भी मिलेगी। तापमान करीब पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ जाएगा। आद्रता भी घटने से उमस कम होगी। इसके अलावा, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटों में रामपुर में भारी बारिश हो सकती है, जिससे नदियों में जलस्तर बढ़ सकता है। इसलिए, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

तापमान: अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

बारिश: दिनभर में बारिश की संभावना 100% है, जिसमें दोपहर बाद और शाम को भारी बारिश हो सकती है। हवाएं पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा से 10-15 किमी/घंटा की गति से चलेंगी।

आर्द्रता: आर्द्रता का स्तर 87% होने की संभावना है।

मौसम विभाग का अलर्ट: रामपुर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना जताई गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Rampur News: सभासद जफर बेग बोले- भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई हैं रामपुर नगर पालिकाध्यक्ष

रामपुर न्यूजः सांसद बोले- अस्पताल में इलाज के सभी साधन मुहैया रहें, सांप-बिच्छू, कुत्ता काटे को बचाने के इंजेक्शन भी हों

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Advertisment

Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर

Advertisment
Advertisment