/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/GqY7zlDbUlPvWAwxUUty.jpeg)
अपना दल एस की बैठक लेते जिलाध्यक्ष व जिला महासचिव। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क
जनपद के अपना दल एस जिला संगठन की समीक्षा बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। आगामी पंचायत चुनाव को कैसे संगठन अपने स्तर से प्रत्याशी तैयार करेगा इस पर भी चर्चा की गई। सभी ने पार्टी को विधानसभा और जोन स्तर पर गठित करने के बारे में भी विचार किया गया।
सिविल लाइंस निकट विकास भवन स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया और जिला पंचायत के सभी वार्डों में मजबूत प्रत्याशी तैयार करने को कहा। जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू ने विधानसभा, जोन स्तर व सैक्टर स्तर पर संगठन को मजबूत करने व बूथ कमेटियां को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू ने कहा कि मासिक समीक्षा बैठक में जिला महासचिव जसवंत पटेल, याकूब अली एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष इक़्तेदार अली, जिला कोषाध्यक्ष ताज मोहम्मद,जिला अध्यक्ष विधि मंच चौधरी वीरेंद्र सिंह, विधानसभा चमरऊआ महबूव अली पाशा, विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच आसिम वारी, नगर अध्यक्ष टांडा अहमद नवी सैफी, जोन अध्यक्ष शंकरपुर सुरजीत सिंह, जोन अध्यक्ष मिलकखानम चरन सिंह लोधी, जोन अध्यक्ष स्वार सत्यपाल लोधी, जोन अध्यक्ष केमरी कमरूद्दीन भाई, केमरी जोन महासचिव अव्दुल हसीव को पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बजट घटाकर उत्पादन कैसे बढ़ाएं, कचरे का करें प्रबंधन