/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/J7jNg6zDaaQTbCpZEPB1.jpeg)
जिला अस्पताल रामपुर के कार्यवाहक सीएमएस को प्रमोशन मिलने पर प्रसन्नता जताते सहयोगी डाक्टर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता
जिला अस्पताल में तैनात चेस्ट फिजिशियन और कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके वर्मा का शासन स्तर से लेवल 3 से लेवल 4 में प्रमोशन हो गया है। उनके प्रमोशन होने से जिला अस्पताल में जश्न मनाया जा रहा है और चारों ओर खुशी का माहौल है।
डॉ डीके वर्मा का शासन स्तर से प्रमोशन होने पर शुक्रवार को अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद नर्सिंग, आउटसोर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद कमरा नंबर एक में डॉ डीके वर्मा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर अस्पताल के स्टाफ ने डॉक्टर डीके वर्मा को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। मालूम हो कि 3 जून को लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी एक कार्यक्रम में डाक्टर वर्मा को सम्मानित कर चुके हैं। इस मौके पर डॉक्टर डीके वर्मा ने कहा कि शासन स्तर से लेवल 3 से लेवल 4 में प्रमोशन मिला है। जिला अस्पताल में खुशी का माहौल है। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि जिला अस्पताल में 12 बेड का एक वार्ड आरक्षित किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में दोनों ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से क्रियाशील हैं। दोनों को चेक किया जा चुका है। साथ ही स्टाफ को निर्देशित किया है कि वह समय से आकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दें। बल्कि इधर-उधर ना घूम कर समय की बर्बादी ना करें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/Dk3wCtg3x1PMlH3YgTrG.png)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं
रामपुर न्यूजः सांसद ने हाजी लोगों से दिल्ली एयरपोर्ट पर की मुलाकात, दी मुबारकबाद