Advertisment

Rampur News: कप प्लेट चुनाव निशान पर पंचायत चुनाव लड़ेगा अपना दल, सदस्यता अभियान चलाएं

अपना दल (एस) की बैठक में सदस्यता अभियान चलाने का आह्वान किया गया साथ ही कहा गया कि अपना दल एस कप प्लेट के निशान पर पंचायत चुनाव लड़ेगा। इसलिए ऐसे कार्यकर्ता जो चुनाव लड़ेगे वे सदस्यता मे प्रतिभाग करें।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

अपना दल एस की बैठक में बोलते प्रदेश सचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रविवार को अपना दल (एस)  की विधानसभा क्षेत्र स्वार टांडा की मासिक समीक्षा बैठक विधानसभा अध्यक्ष शरीफ जमील की अध्यक्षता में नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश सचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट ने सदस्यता अभियान चलाने का आह्वान किया। कहा कि अपना दल एस कप प्लेट के निशान पर पंचायत चुनाव लड़ेगा। इसलिए अपनी मजबूती जरूरी है।

बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट ने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जोन,सैक्टर व बूथ स्तर पर पार्टी का सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव अपना दल एस अपने बल पर कप प्लेट के निशान पर लड़ेगा। बैठक में अपील की गई है जो लोग ज़िला पंचायत का चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं वह ज़िला अध्यक्ष से मिलें और आगे हिदायत की गई कि एक सप्ताह के भीतर टाण्डा जोन और दढ़ियाल जोन की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विशिष्ट अतिथि जिला सचिव हाजी मेहबूब  ने सभी पार्टी पदाधिकारियों से पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने का आहवान किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष स्वार शरीफ जमील ने कहा कि सभी जोन अध्यक्ष बैठक कर जोन स्तर के संगठन को मजबूत करें। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष अहमद नबी सैफी ने किया।बैठक में जिला महासचिव और जिला मीडिया प्रभारी असजद अली अकील प्रधान, विधानसभा अध्यक्ष चमरौआ महबूब अली पाशा,डाल चंद सैनी,जोन अध्यक्ष टांडा अकबर अली,शरीफ अंसारी, पुरूषोत्तम सैनी,फईम हसन,मोहम्मद ज़ुबैर,इफ्तिखार अली मंसूरी,शकील फूफा,महबूब प्रधान आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: ई-रिक्शा से टकराई बाजपुर के युवक की बाइक, एक दोस्त की मौत दूसरा घायल

Advertisment

Rampur News: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, शिनाख्त नहीं

Rampur News: आज 13 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल

Rampur News: पहाड़ों पर हो रही बारिश और डैम से छोड़े गए पानी से रामपुर के कई गांवों में बाढ़

Advertisment
Advertisment