Advertisment

Rampur News: भाकियू की तिरंगा यात्रा में गूंजा- भारत मां के चार सिपाही, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई

भारतीय किसान यूनियन भानु की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भाकियू पदाधिकारी हाथों में तिरंगा लेकर जयघोष कर रहे थे। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

तिरंगा यात्रा निकालते भाकियू भानु के कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानू की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ता और पदाधिकारी जयघोष कर रहे थे। 

भाकियू भानू के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव हनीफ वारसी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में वाहन लेकर ट्रैक्टर मोटर साइकिल, फोर व्हीलर आदि के साथ इकट्ठा हुए। देशभक्ति के नारे लगाते हुए आजादी का जश्न मनाया। भारत मां के चार सिपाही हिंदू मुस्लिम सिख इसाई जैसे नारे गूंजे। तिरंगा यात्रा के दौरान देश भक्ति के गीत बजाए गए। टोल प्लाजा पर पहुंचकर कई पदाधिकारियों ने देशभक्ति के गीत गाए। वारसी ने देश की आजादी में शहीद हुए शहीदों को नमन करते हुए किसानों मजदूरों व्यापारियों देशवासियों से अपील की के शहीदों की यादों में उनके सम्मान में कमी नहीं आनी चाहिए। आज हम अगर आजाद हैं तो लाखों देश भक्तों ने मौत को गले लगा कर देश को आजाद किया। जो लोग राजनीतिक पार्टियां बंटवारे की बात या इंसानों को या देशवासियों को बांटने की बात करती हैं, उनसे सावधान रहें। किसान एकता बनाए रखें, देश की सुरक्षा देश की सीमाओं पर किसान के बेटे हैं। इसलिए देशभक्ति हर इंसान के अंदर सर्वोपरि होनी चाहिए। अंग्रेजों ने हमारे देश को गुलाम बनाकर हमारे देश के खजाने लूट लिए। माताएं बहनें नौजवान साथी बुजुर्गों पर बहुत बड़े जुल्म किया। इसलिए कभी भी उन अंग्रेजों को माफ नहीं किया जा सकता, जिन्होंने लगभग 42 लाख देशवासियों को शहीद कर दिया। अलग-अलग तरह से जान ले लीं। इसलिए एक रहें और देशभक्ति बनी रहे।

 इस मौके पर मक्खन सिंह चौहान, गुरदेव सिंह, सलीम वारसी, संतोष कुमार, सिकदर, सतनाम सिंह, मुबारक हसन, सफदर अली, मुराद खान, इमरान, शराफत अली, आरिफ, शाकिर अली, फरीद, मतलूब, जावेद मियां, नादिर मियां , सैयद जमालस आरिफ मियांस फरहत खान, शकील खान, जमुना प्रसाद, असीम राजा, समीर वारसी, कबीर वारसी, रोहित गुप्ता, फरमान वारसी, इलियास अहमद आदि शामिल रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः--

Rampur News: स्कूलों में भी रही रक्षाबंधन की धूम, कहीं बनाईं राखी तो कहीं बच्चों ने बांधी राखियां

Rampur News: शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में रक्षा बंधन धूमधाम में मनाया

Rampur News: अजादारी रस्म नहीं है, अजादारी एक मिशनः उरुज मेहंदी

Rampur News: राज परिवारों की हिन्दू बहनों ने नवेद मियां को राखी बांधी

Rampur News: श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर यजुर्वेदीय उपाकर्म जनेऊ धारण करने को हुई पूजा-अर्चना

Advertisment
Advertisment
Advertisment