/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/screenshot-167-2025-08-16-19-19-12.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र की एक युवती के सम्मान के साथ खिलवाड़ और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक दबंग व्यक्ति और उसके साथी लगातार उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहे हैं। यह शख्स न केवल पीड़िता के खिलाफ अश्लील अफवाहें फैला रहा है, बल्कि उसकी सगाई की बात होने पर संबंधित परिवारों को धमकाकर रिश्ते तुड़वाने की कोशिश करता है।
पीड़िता, जो जनपद न्यायालय में वकालत करती है ने बताया कि आरोपी उसे ब्लैकमेल करने के लिए कथित वीडियो का सहारा ले रहा है। इस डर से वह न्यायालय जाने में भी असुरक्षित महसूस करती है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के साथ कुछ अन्य लोग भी इस गलत कार्य में उसका साथ दे रहे हैं। ये सभी कथित तौर पर असामाजिक तत्व हैं, जो क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम करते हैं।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहामन
Rampur News: बसपाइयों ने धूमधाम से मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस