/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/d03dafa6-653c-486e-aada-db4047a3edab-2025-08-16-18-32-43.jpeg)
थाना शहजादनगर में मदरसा की छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुत किए कार्यक्रम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मदरसा जामिया तुल तैयबात राइज अकेडमी हुसैनपुर जुठिया की छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ थाना परिसर शहजादनगर में मनाया।
थाने के समस्त पुलिस स्टाफ ने भी पुरजोश अंदाज में छात्राओं की अगवानी की। स्वयं अपने हाथों से बच्चों को फल एवं मिठाई वितरित की। प्रातः 8 बजे एक रैली मदरसे से रवाना हुई जो ठीक 8:30 बजे दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर पहुंची। वहां पहले से तैनात पुलिस जीप एवं अन्य पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए अपनी सुरक्षा में थाने तक लेकर आए। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बच्चों को मुबारकबाद पेश की। उन्होंने कहा कि हम पुलिसकर्मी अधिकतर समय अपने परिवार से दूर रहते हैं, लेकिन आप बच्चों में हमें अपने बच्चे नजर आते हैं। अब पुलिस की कार्यप्रणाली परिवर्तित हो चुकी है, किसी भी संभ्रांत नागरिक, विद्यार्थी को हमसे डरने की आवश्यकता नहीं अपितु किसी भी परेशानी में आप बेहिचक थाने आएं या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।
उन्होंने छात्राओं को अपनी संस्कृति के साथ आधुनिक शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद हुसैन मंजूर ने समस्त थाना स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कार्य कर हम अपने देश को महान बना सकते हैं ।सभी बच्चों को ध्यान देना चाहिए। कूड़ा डस्टबिन में फेंके, किसी भी नल से फालतू पानी ना बहने दें एवं बिजली बचाने पर विशेष ध्यान दें। थाने में पुलिस के बीच बच्चे एवं पुलिसकर्मी दोनों बहुत उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद मुस्लिम, समस्त थाना स्टाफ एवं समस्त मदरसा स्टाफ मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/37e3d386-3326-47a9-94bd-d29a3e73598a-2025-08-16-18-31-29.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पुलिस, आबकारी, स्काउट गाइड कार्यालय में फहराया तिरंगा, आजादी के तराने गूंजे
Rampur News: रामपुर सेवक कार्यालय पर ध्वजारोहण, विधायक आकाश बोले- देश विकास, उन्नति और आत्मनिर्भरता से होगा समृद्ध
Rampur News: निकिता ने नीट में फहराया परचम, माता-पिता की आंखों से निकले खुशी के आंसू