/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/6337eaea-9f3b-4250-b240-9d397f6660fe-2025-08-16-19-13-57.jpeg)
टांडा तहसील परिसर में स्टॉफ के साथ मौजूद उपजिलाधिकारी ओर तहसीलदार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। नगरपालिका कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफराज ने ध्वजारोहण किया। पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफराज और ईओ वंदना शर्मा ने आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डाला। पालिकाध्यक्ष ने नगर में तेजी से हो रहे विकास कार्यों का वर्णन किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/7520520c-3ce1-4c95-9c6b-b40b1ae4f27a-2025-08-16-19-15-49.jpeg)
इससे पूर्व सभासद एम सगीर ने कहा कि खुशी है कि नगर में ढाई साल के बाद विकास कार्य शुरू हो गए हैं, लेकिन जिस गति के साथ विकास पहिया दौड़ना चाहिए था,वह नहीं हुआ। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि सभासद हर वक़्त आप से नहीं मिल सकते, हम अपनी समस्या व्हाट्सएप के जरिये आपको अगवत करवा सकते हैं। जिस पर आपको समाधान के सम्बंध में जबाब देना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष पति हाजी सरफराज आलम, वरिष्ठ लिपिक धनीराम सैनी, लेखा लिपिक शुभम भारती और जेई अभिनेष तिवारी सहित सभासद तस्लीम पहलवान, मतलूब मुन्ना, शिवप्रसाद,मोहम्मद शफीक,महमूद नायक और नेता अफसर आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/c3b4b263-10b4-4712-944a-55e7e582aad1-2025-08-16-19-16-42.jpeg)
नगरपालिका कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफराज और ईओ वंदना शर्मा ने झंडा चौक पर वृक्षारोपण किया गया।अधिशासी अधिकारी ने मनसब अली स्टेडियम का निरीक्षण किया, जहां स्टेडियम में लाइब्रेरी के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/c82e28e8-9e90-4aed-b06a-85e4cd816f8e-2025-08-16-19-17-47.jpeg)
तहसील में एसडीएम ने फहराया तिरंगा
उधर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राजकुमार भास्कर ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए बलिदान देने वाले सपूतों को याद करते हुए स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला। लेखपाल सहित सभी राजस्व कर्मियों को अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करने के निर्देश दिए।उधर व्यापार मंडल के कार्यलय पर भी व्यापार मंडल के पद अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया इस अवसर पर तहसीलदार निश्चय कुमार,नायब तहसीलदार विश्वास दीक्षित,अमित कुमार और लेखपालों सहित भाकियू के नगर अध्यक्ष मज़हर अली लाला,जिला सचिव साबिर अली,रफीक,फरीद खां, हसीन खां, हसीब, नजाकत अली, वारिस चौधरी, फिरासत अली गामा, जावेद, इंतिजार अली और हसीब,व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हाजी शकील, ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुशर्रफ अली, आशीष वर्मा, अब्दुल समद, वकील एडवोकेट, सलीम कसगर, अब्दुल रशीद, तसलीम, हाजी बहाब, विनोद कुमार वर्मा, जफरयाब, मोहम्मद उस्मान, आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बसपाइयों ने धूमधाम से मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस