/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/12df9669-9ed2-4dcc-9719-fa39e727bc1c-2025-08-16-18-39-20.jpeg)
ध्वजारोहण के बाद बसपा के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला कार्यालय बहुजन समाज पार्टी पर 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 9 बजे कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी देकर राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रगान गाकर आजादी में शहीद वीर जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन कर उन्हें याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन भारतीयों को 200 से अधिक वर्षों के अंग्रेजी शासन से मुक्ति मिली थी।
ब्रिटिश राज में देश की जनता पर काफी अत्याचार किए गए थे। अंग्रेजी हुकूमत के जुल्म व अत्याचार से देश की जनता को छुटकारा लाने के लिए हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति हंसते-हंसते दी थी। हिंदुस्तानियों के क्रांतिकारी तेवर देखकर व महात्मा गांधी के अहिंसा आंदोलन देखकर अंग्रेज हिंदुस्तान छोड़ने को मजबूर हो गए। हिंदुस्तानियों को गुलामी की जिंदगी से मुक्ति मिली। कार्यक्रम में नवनियुक्त मंडल प्रभारी बने।बांकेलाल सागर का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद निरंकारी के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में मुख्य रूप से जिले के प्रभारी राजेश प्रकाश सैनी, उपाध्यक्ष इसरार अली, आशीष सागर, अनुज सागर, सनी, अमित सागर, मोहित सागर, लोकेश सागर, राजपाल सागर, शाकिर पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पुलिस, आबकारी, स्काउट गाइड कार्यालय में फहराया तिरंगा, आजादी के तराने गूंजे
Rampur News: निकिता ने नीट में फहराया परचम, माता-पिता की आंखों से निकले खुशी के आंसू