Advertisment

Rampur News: तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत आयोजित जागरुकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान भाग 3.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूटी एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003038450

रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिलाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान भाग 3.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूटी एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया।

जागरुकता रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र द्वारा अंबेडकर पार्क से हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह जागरूकता रैली अंबेडकर पार्क से गांधी समाधि, नवाब गेट, मिस्टन गंज चौराहा, किला गेट, बापू मॉल होते हुए फिजिकल ग्राउण्ड में समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को तंबाकू का उपयोग न करने एवं अपने आसपास तथा अन्य लोगों को तंबाकू संबंधी रोगों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन में तम्बाकू के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्रचार वाहन चलाया जा रहा है, जो नगर क्षेत्र में घूमकर सभी तंबाकू संबंधी बीमारियों और इसे छोड़ने के उपाय के बारे में लोगों को जागरुक करेगा। 

इस स्कूटी एवं बाइक रैली में स्वास्थ्य विभाग से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी, नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार, डॉ. चहल डॉ. वर्मा चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Advertisment

 यह भी पढ़े:-

Rampur News: 23 नवम्बर से होगी आग़ा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता, तैयारियों के लिए निरीक्षण

Rampur News: खानकाह अहमदिया कादरिया के 27वें तरही मुशायरे में पेश किए नातिया कलाम

Rampur News: वोटर आईडी पासपोर्ट की बुकलेट की तरह हो, आईआईए अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को भेजेंगे सुझाव पत्र

Advertisment

Rampur News: दो पैन कार्ड के मामले में आज आयेगा फैसला, आजम परिवार को राहत या बढ़ेगी मुसीबत, जानने को कुछ घंटे करिए इंतजार

Advertisment
Advertisment