Advertisment

Rampur News: आरसेटी रामपुर में बैंक सखी प्रशिक्षण का समापन

रामपुर में आरसेटी में चल रहे बैंक सखी के प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कई तरह की व्यवसायिक जानकारी दी गईं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

आरसेटी के कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पहाड़ी गेट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी में 8 दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक देशराज मीणा, आरसेटी फैकल्टी सर्वेश कुमार एवं सरफराज़ हुसैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक देशराज मीणा ने कहा कि बैंक सखी के रूप में चयनित महिलाओं को एक अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका निभानी है। यह कार्य न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है, बल्कि समाज में पहचान बनाने का भी अवसर है। उन्होंने आगे कहा कि सभी बैंक सखी को समूहों की सक्रियता, सीसीएल पत्रावलियों को समय पर बैंक में जमा करने, तथा सतर्कता और समर्पण के साथ कार्य करने की आवश्यकताहुसै आरसेटी फैकल्टी सरफराज़ हुसैन ने बताया कि इस आठ दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को बैंकिंग प्रक्रियाओं, डिजिटल बैंकिंग, स्वयं सहायता समूहों की संरचना, जनधन योजना तथा बैंक सखी की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय सेवाओं में दक्ष बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग पहुंच को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षणार्थियों ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में मेहनत से कार्य करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: युवती को चार युवक बहला फुसलाकर कार में बैठा ले गए, परिवार में मचा हड़कंप

Rampur News: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का मेजबान बनेगा रामपुर, जिला छह जोन में बांटा

Advertisment

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Advertisment
Advertisment