/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/screenshot-126-2025-07-11-23-03-18.png)
मसवासी पुलिस चौकी Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। चौकी क्षेत्र के गांव से एक युवती को चार युवक बहला फुसलाकर कार में बैठा कर ले गए। सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की बालिग़ पुत्री को ग्राम खंडिया थाना अजीम नगर निवासी अरुण कुमार पुत्र रूप सिंह, अजय कुमार पुत्र रूप सिंह, विपिन कुमार निवासी बरवाला थाना मुंडापांडे जनपद मुरादाबाद, गौरव पुत्र सूरजपाल ग्राम सरावा थाना टांडा आदि लोग उसकी गैर मौजूदगी में घर आए। और उसकी बेटी को कार में बैठा कर ले गए। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। इस दौरान परिवार घर पर मौजूद नहीं था। पास पड़ोस के लोगों ने घर पहुंचने पर इस मामले की जानकारी दी। युवती के पिता ने इस मामले में स्वार कोतवाली में चार युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। शीघ्र नामजद युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: कांवड़ियों को लेकर हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस ने कराई बेरीकेडिंग