/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/09-2025-11-13-19-10-42.jpeg)
एडीएम को ज्ञापन सौंपते भाकियू भानु के प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए जिले भर के किसानों की समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन अपर जिला अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन से पूर्व में प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में खाद तो है, लेकिन समय से किसानों को दिया नहीं जा रहा है जानबूझकर किसानों को परेशान किया जा रहा है गेहूं की बुवाई मटर की बुवाई बढ़ रही है खतौनी के आधार पर किसानों को खाद दिया जाए मनमानी कर रहे खाद इचांर्ज की जांच की जाए, पूरे जिले में नकली खाद नकली दवाइयां का बोलबाला है। अधिकारी दफ्तर में बैठकर नकली माफियाओं से मिलकर किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। छापेमारी शीघ्र की जाए। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर धरना आंदोलन किया जाएगा। रूद्र विलास चीनी मिल का नवीनीकरण किया जाए, ताकि क्षेत्रीय किसान अपना गाना समय से अपने क्षेत्रीय चीनी मिल में डाल सके धान क्रय केंद्रों से बिचोलिया को दूर रखा जाए, नकली खाद नकली कीटनाशक दवाइयां और नकली बीच का बोल वाला है। वारसी ने यह भी कहा कि आज जिलाधिकारी से मिलने आए थे ज्ञापन लेकर लेकिन उनसे मुलाकात ना हो सकी। ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दे दिया है बहुत जल्दी इन सभी समस्याओं को लेकर डीएम साहब से बैठकर वार्ता की जाएगी किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो अधिकारी मनमानी कर रहे हैं वह सुधार ले आए कार्यकर्ता ऐसे अधिकारियों सूची बनाएं जो किसानों को शोषण कर रहे हैं ज्ञापन देने वालों में आरिफ अली एडवोकेट गजेंद्र कुमार गंगवार प्रेम सक्सेना हड़ताल सिंह यादव आसिफ अली अशोक यादव सार्थक गंगवार लिफाकत अली शकील खान महबूब अली पाशा फरहाद खान सैयद जमाल आरिफ मियां आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: धान खरीद केंद्रों पर धान नहीं तोलने पर भड़के किसान, विकास भवन गेट पर किया हंगामा
Rampur News: जिला कृषि अधिकारी का दावा पर्याप्त खाद मौजूद, फिर भी किसान सोसाइटीज पर परेशान
Rampur News: महालक्ष्मी मंदिर में सुंदरकांड पाठ में गूंजे जय सिया राम के जयकारे, कीर्तन भी हुआ
Rampur News: ग्रामीण क्षेत्र में मॉडल प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us