/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/88-2025-11-13-18-26-31.jpeg)
विकास भवन के गेट पर प्रदर्शन करते किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सरकारी केंद्रों पर किसानों का धान न तौलने के विरोध में किसान भड़क गए । उन्होंने विकास भवन गेट पर प्रदर्शन कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। जिले में इस बार धान खरीद की गति धीमी है। शाहबाद में बिलासपुर के बाद सबसे ज्यादा धान की खेती की जाती है।
लेकिन इस बार सिर्फ 10 केंद्र खोले गए हैं, इनमें अधिकतर शाहबाद मंडी हैं। ज्यादा दूरी होने से किसान एमएसपी पर अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं । बाकी तहसीलों के केंद्रों पर किसानों के बजाए राइस मिलर्स और बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है । इसके विरोध में किसान बृहस्पतिवार को भाकियू के प्रदेश कैंप कार्यालय पहुंचे। प्रदेश महासचिव हसीब अहमद को जानकारी दी । कुछ ही देर में तमाम कार्यकर्ता भी पहुंच गए। किसानों ने विकास भवन गेट पर प्रदर्शन किया । प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है । केंद्र प्रभारी किसानों का धान नहीं तौल रहे हैं । धनुपुरा के किसान बेचा अली के धान से भरी ट्राली 10दिन से खाद्य विभाग के टांडा मंडी केंद्र पर खड़ी है । इसी तरह हरचंद की ट्राली मिल्क मंडी और करीमपर शर्की के विशेष पाण्डेय की भी ट्राली सप्ताहभर से भोट केंद्र पर खड़ी है। प्रदेश महासचिव ने दी कि खरीद में फर्जीवाड़े के खिलाफ शीघ्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही अब तक जितनी भी खरीद की गई है उसका गांव गांव जाकर सत्यापन कर सारी हकीकत सामने रखी जाएगी। पीसीएफ के केंद्र आवंटन में एआर सहकारिता की भी भूमिका पर सवाल उठाए । प्रदर्शन करने वालों में दरबारी लाल शर्मा ,सोहनलाल लोधी, मोरध्वज लोधी ,खलील अहमद ,मोहम्मद मुस्तकीम ,विनोद लोधी ,फेमस अहमद ,आरिफ अहमद, अनमोल पांडे ,इरशाद हुसैन ,मोहसिन अहमद ,शरीफ अहमद ,अंसार अली ,राम अवतार लोधी ,प्रत्युशम लोधी ,मुंशीलाल सैनी ,मुहम्मद तालीब ,मुन्ना मालिक, खूब सिंह चौहान ,हुकम सिंह यादव ,अनिल ठाकुर, अशोक सागर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर की खानकाह अहमदिया कादरिया के सालाना उर्स की तैयारियां शुरू
Rampur News: जिला कृषि अधिकारी का दावा पर्याप्त खाद मौजूद, फिर भी किसान सोसाइटीज पर परेशान
Rampur News: महालक्ष्मी मंदिर में सुंदरकांड पाठ में गूंजे जय सिया राम के जयकारे, कीर्तन भी हुआ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us