Advertisment

Rampur News: भाकियू ने मासिक पंचायत में उठाईं समस्याएं, समाधान के लिए गरजे किसान

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत गन्ना समिति रामपुर के प्रांगण में जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसका संचालन ब्लॉक अध्यक्ष चमरौआ अमृतपाल सिंह भिंडर ने किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

ज्ञापन देते किसान यूनियन कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत गन्ना समिति रामपुर के प्रांगण में जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसका संचालन ब्लॉक अध्यक्ष चमरौआ अमृतपाल सिंह भिंडर ने किया।

जिस पर संगठन के पदाधिकारी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की पंचायत को संबोधित करते हुए जिला महासचिव होरीलाल ने बिजली का मुद्दा जोर-शोर से उठाया किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की जनपद रामपुर में बिजली विभाग की कार्यशैली का किसानों पर बुरा असर पड़ रहा है। किसानों को फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त ब शेड्लयू के हिसाब से बिजली नहीं मिल रही है।
युवा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए तहसील शाहबाद में हो रहे बिजली बिभाग की जमीन पर भू माफियाओं से सांठगांठ कर भूमाफियाओं द्वारा कब्ज़ा करने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया। कार्यालय प्रभारी होम सिंह यादव ने आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान से अवगत कराया तथा उन्हें गौशाला भेजनें की मांग की । वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नाज़िम सिद्दीकी ने नेहरों की सफाई का मुद्दा उठाया। नेहरो की अभी तक सफाई नहीं हो पायी है तथा टेल तक पानी नहीं पहुचा है।

नये पदाधिकारियों का स्वागत

सभा में नवनियुक्त मंडल के पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नये मंडल महासचिव ठाकुर अजीत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मीनू यादव,मंडल संगठन मंत्री गुरजीत सिंह, सचिव गुरदीप सिंह, मंडल प्रचार मंत्री मोः रफीक उपस्तिथ रहे, नईम प्रधान ,अय्यूब अंसारी, प्यारा सिंह, गुरचारण सिंह, मुराद अली खान, शाकिर अली, जावेद अली, सलामत जान, निरप जोत सिंह, सर्वजोत सिंह, सतनाम सिंह, दलजीत सिंह, सूच्छा सिंह, नासिर घोसी आदि उपस्तिथ रहे।पं चायत की अध्यक्षता लईक प्रधान ने की।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News : 25 मोहर्रम : इमामबाड़ा खासबाग में नवेद मियां की हाजिरी

Advertisment

Rampur News: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा मामला, खेमपुर को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग

Rampur News: 23 जुलाई तक हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे वाहन, शिवरात्रि के लिए प्रशासन का इंतजाम

Rampur News: इग्नू में प्रवेश लेने की तिथि 31 तिथि बढ़ाई गई

Advertisment

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

Advertisment
Advertisment