Advertisment

Rampur News: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा मामला, खेमपुर को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग

तहसील और ब्लाक मिलक की ग्राम पंचायत रहसैना के मझरा खेमपुर को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक पहुंच गई है। लखनऊ में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में प्रार्थना पत्र देकर यह मांग उठाई है

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सोमपाल सिंह गौतम शिकायत कर्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। तहसील और ब्लाक मिलक की ग्राम पंचायत रहसैना के मझरा खेमपुर को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक पहुंच गई है। जनपद रामपुर तहसील मिलक के खेमपुर निवासी सोमपाल सिंह गौतम ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में प्रार्थना पत्र देकर यह मांग उठाई है।

सोमपाल सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत रहसैना और खेमपुर दोनों गांव विकासखंड मिलक के अधीन हैं। उन्होंने कहा कि परिसीमन के आधार पर ग्राम खेमपुर को अलग कर दिया जाए। क्योंकि गांव खेमपुर ग्राम पंचायत रहसैना में लगभग 40 सालों से जुड़ा हुआ है। गांव की आबादी कुल 1500 से अधिक है। जो भी ग्राम प्रधान बनते हैं वह अधिकतर अपने गांव रहसैना में ही नालियां सीसी का विकास करते हैं। गांव खेमपुर में बहुत ही काम ना के बराबर विकास करते हैं। इसलिए हमारी मांग है कि 2025 के परिसीमन के आधार पर 1000 से अधिक आबादी वाले राजस्व ग्राम खेमपुर में खड़ंजा सीसी पुलिया का भरपूर विकास करने के लिए अलग ग्राम पंचायत घोषित कर दी जाए। प्रार्थना पत्र देने वालों में नंदराम, भिखारी लाल, धर्मेंद्र, आंगनलाल, रामप्रसाद, अशोक कुमार, आरिफ खां, नवाब अली, मेवा राम, सोहनलाल और बंशी राम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: 23 जुलाई तक हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे वाहन, शिवरात्रि के लिए प्रशासन का इंतजाम

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

Rampur News: पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान ना दें ग्रामीण

Advertisment

Rampur News: इग्नू में प्रवेश लेने की तिथि 31 तिथि बढ़ाई गई

Advertisment
Advertisment