/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/56-2025-07-21-16-39-27.jpeg)
रूट डायवर्जन का निरीक्षण करते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले काफी समय से तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जेंट भी किया है। प्रशासन ने टांडा बसपुर मार्ग पर भारी वाहनों खासतौर से खनन से लगे वाहनों के संचालक पर प्रतिबंध लगा दिया था। जबकि इसी दिन रात में पुलिस ने भारी वाहनों के संचालक पर रोक लगा दी थी। यह रोक सोमवार को भी जारी रही।
अब यह 23 जुलाई की शाम तक हाईवे पर टांडा बस मार्ग पर बाहरी बाहरी वाहन संचालित नहीं होंगे। इस दौरान रोडवेज बसें और कारे एक लाइन में चलेगी। इसका आदेश मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। लखनऊ दिल्ली हाईवे और टांडा बाजपुरमार्ग पर बाहरी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 23 जुलाई की शाम तक रूट डायवर्ट रहेगा। सावन की शिवरात्रि के मौके पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह फैसला लिया है। सोमवार को दिनभर बाहरी वाहन बदले हुए एक रूट से चले। हल्के वाहनों को एक लाइन से गुजारा जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: इग्नू में प्रवेश लेने की तिथि 31 तिथि बढ़ाई गई
Rampur News: शहर में सात दुकानों की नीलामी के लिए नगर पालिका परिषद ने कराई मुनादी
Rampur News: रामपुर में 510 जोड़ों का और होगा विवाह, अब हर जोड़े के विवाह पर खर्च होंगे एक लाख रुपये
Rampur News: पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान ना दें ग्रामीण
Rampur weather news: आज तो झमाझम बारिश का मौसम है, उमस बरकरार रहेगी
Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग
Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा