Advertisment

Rampur News: भाकियू ने धान की खरीदारी को लेकर दिया धरना, किसानों की टोपी पर कटाक्ष करने पर राइस मिलर्स से भिड़े किसान, माफी मांगकर छूटा

भारतीय किसान यूनियन ने धान खरीद को लेकर किसानों की मांगों मंडी समिति में धरना-प्रदर्शन किया। मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। एक राइस मिलर्स ने किसानों की टोपी पर कटाक्ष कर दिया। इससे किसान भड़क गए। पुलिस ने राइस मिलर्स से माफी मंगवाकर मांमला शांत कराया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-29 at 8.07.15 PM

टोपी पर कटाक्ष करने पर हंगामा करते किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

टाण्डा/रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन ने धान खरीद को लेकर किसानों की मांगों मंडी समिति में धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। इसी बीच एक राइस मिलर्स जोकि ठेकेदारी भी करता है एक नेता का भाई है ने किसानों की टोपी पर कटाक्ष कर दिया। इससे किसान भड़क उठे। किसानों ने हंगामा कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। लेकिन इस बीच पुलिस ने राइस मिलर्स से माफी मंगवाई। इसके बाद ही किसान शांत हुए। 

WhatsApp Image 2025-09-29 at 8.06.54 PM
मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपते किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

भाकियू कार्यकर्ता मंडी समिति पहुंचे और मंडी सचिव के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान एक राइस मिलर्स जोकि ठेकेदारी भी करता है और एक नेता का भाई है। ने भाकियू की टोपी को लेकर कटाक्ष कर दिया। जिसपर किसानों में आक्रोश फैल गया। किसानों ने हंगामा किया और राइस मिलर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। बाद में राइस मिलर्स ने घिरता देखकर माफी मांग ली। इसके बाद मामला रफा दफा हो गया। बाद में किसानों ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि राइस मिलर्स द्वारा धान खरीद में किसानों का उत्पीड़न किया जाता है। पहले 1 क्विंटल धान पर 1 किलो कर्दा काटा जाता था, लेकिन अब 55 किलो पर 1 किलो कर्दा काटा जा रहा है, जिसे पूर्व की तरह 1 क्विंटल पर 1 किलो किया जाए। इसके अलावा, उतराई और तुलाई के नाम पर 5 से 8 रुपये प्रति कट्टा वसूला जाता है, जो गलत है। साथ ही, 1 प्रतिशत सीडी (कमीशन) भी किसानों से लिया जाता है, जिसे बंद करने की मांग की गई। किसानों ने मांग की कि धान की तौल पारदर्शी तरीके से और प्राइवेट मंडियों की तरह हो, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि तीन दिनों में इन मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी मंडी प्रशासन की होगी। वार्ता के बाद किसानों और राइस मिलर्स के बीच मंडी सचिव की मौजूदगी में समझौता हुआ, जिसके तहत  सहमति बनी कि 70 किलो गीले धान पर 1 किलो कर्दा काटा जाएगा।नगद भुगतान पर 1 प्रतिशत सीडी ली जाएगी, लेकिन 10 दिन बाद भुगतान होने पर कोई सीडी नहीं कटेगी।किसानों को धान उतराई का कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन धर्मकांटे का शुल्क देना होगा।मंडी सचिव ने आश्वासन दिया कि शासनादेश के अनुसार, 1 अक्टूबर से धान की सरकारी तौल शुरू होगी और यह पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। भाकियू नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सहमति का पालन नहीं हुआ, तो किसान दोबारा आंदोलन को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर ज़िला सचिव साबिर अली, टांडा नगर अध्यक्ष मजहर अली लाला,बलजीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष,हैप्पी सिंह,शाकिर अली ब्लॉक अध्यक्ष,ज़िला सचिव साबिर अली बलजीत सिंह जिला उपाध्यक्ष,शाकिर अली ब्लॉक अध्यक्ष,टांडा वारिस चौधरी युवा तहसील अध्यक्ष टांडा,मोहम्मद रफीक नगर सचिव, अब्दुल अलीम, निशांत सिंह, पूरन सिंह चौहान, मोहम्मद जावेद युवा तहसील अध्यक्ष सदर,जावेद ठेकेदार ग्राम अध्यक्ष,इंतजार ग्राम अध्यक्ष हसीनअली, मोहम्मद महबूब, याकूब,तौकीर,एहसान अली, नजाकत,प्रधान जी इंतजार हुसैन, मसरूफ अली, बुनियाद अली, हसीब अहमद,जसवंत सिंह,युवा नगर अध्यक्ष फरीद खान, लाला,वारिस चौधरी युवा तहसील अध्यक्ष टांडा, मोहम्मद रफीक नगर सचिव, अब्दुल अलीम,निजामुद्दीन, साकिब,रियासत अली,निशांत सिंह, पूरन सिंह चौहान, मोहम्मद जावेद युवा तहसील अध्यक्ष सदर,जावेद ठेकेदार ग्राम अध्यक्ष,इंतजार ग्राम अध्यक्ष हसीनअली, मोहम्मद महबूब, याकूब,तौकीर,एहसान अली, नजाकत,प्रधान जी इंतजार हुसैन, मसरूफ अली, बुनियाद अली, हसीब अहमद,जसवंत सिंह,बोना ठेकेदार,शाहिद हुसैन, हाजी अब्दुल्लाह, कलुआ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मंडराय खतरे के काले बादल

Rampur News: इंपैक्ट कालेज के 250 विद्यार्थियों को मिले टैबलेट्स, बच्चों में खुशी की लहर

Rampur News: सैफनी में पशु चराने गए वृद्ध की रामगंगा नदी में डूब कर मौत

Advertisment

Rampur News: बाइक की टक्कर से छात्र की दर्दनाक मौत

Advertisment
Advertisment