/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/23-2025-08-25-17-04-14.jpeg)
प्रदर्शन करते भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान संघ जनपद रामपुर की बैठक माधव भवन पर जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा के नेतृत्व में हुई। किसानों ने समस्या बताईं और जिलाधिकारी के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी जंगबहादुर यादव प्रशासन को सौंपा। जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने बताया जनपद कि सभी विकास खंडों की मण्डी समिति में किसानों के अनाज पर 2 ℅ की कमिशन और किसानों से गर्दा के नाम पर अनाज वसूली किसान के अनाज की पक्की रसीद नहीं दी जाती है l सभी मंडियों को आदेश किया जाए यह सभी बसूली बंद हो l जनपद की सभी खंडों में गोवंश बहुत है जो किसानों की फसले बर्वाद कर रहे हैं l संबंधित अधिकारी गोवंश को पकड़ कर गोशाला भेजें l
जनपद में बिजली कर्मचारियों द्वारा बिजली समय से नहीं दी जा रही है l बिजली के मीटर जंपिंग कर रहे हैं और बिल बहुत आ रहा है l जब बिल सही कराने उपभोक्ता जाते हैं तो उन्हे टालमटोल किया जाता है l जनपद रामपुर के मिलक खण्ड में ग्राम विक्रमपुर से मिलक तक pwd का रोड बहुत ही जर्जर हालात में हैl
जनहित में यह पड़ना बहुत आवश्यक है l कहा कि प्रशासन यदि हमारी मांगें पूरी नहीं करता है तो जनपद में एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन की होगी l
ज्ञापन देने वालों में विभाग संगठन मंत्री मुरादावाद रमेश चंद जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष रामवीर ठाकुर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार, सोहपाल मौर्य, दिलजोत बाजबा, चंद्रपाल मौर्य, घनश्याम कुर्मी, सचिन शर्मा, मिंटू तिवारी, राम बहादुर भगत एवं अरुण श्रीवास्तव आदि किसान मौजूद रहेl
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: खाद की कालाबाजारी और नहरों पर अवैध कब्जे के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने सैदनगर मंडल क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से किया संवाद
Rampur News: पत्नी बोली, 15 दिन पति तो 15 दिन प्रेमी संग रहूंगी
Rampur News: डंपर और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन घायल