/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/23-2025-08-25-16-37-26.jpeg)
किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम बिलासपुर को ज्ञापन सौंपते भाकियू भानू के कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने को बिलासपुर अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर यूरिया खाद की कालाबाजारी, सहकारी समितियों और सरकारी दुकानों पर फर्जी तरीके से खाद वितरण, तथा नहर विभाग द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए। जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में किसानों ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
किसानों की मांग थी कि जिले में समय से खाद उपलब्ध कराई जाए, कालाबाजारी में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई हो और अवैध प्लाटिंग कर कब्जा की गई नहरों को मुक्त कराया जाए। प्रदर्शन की सूचना पर एडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए सलीम वारसी ने कहा कि सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में यूरिया भेजा जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी हो रही है। भूमिहीन और फर्जी नामों पर खाद चढ़ाकर किसानों को लाइन में लगने के बावजूद खाद से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को इस समय सिंचाई हेतु पर्याप्त खाद और 12 घंटे निर्बाध बिजली की जरूरत है, जबकि हकीकत में केवल 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि बिलासपुर, नगरिया कला और अन्य क्षेत्रों में सरकारी भूमि (गाटा संख्या 34, 27, 21 आदि) तथा नहरों पर अवैध प्लाटिंग और कब्जा हो चुका है। कई माइनरों पर मकान और रास्ते बना दिए गए हैं जिससे पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है और फसलें प्रभावित हो रही हैं। ग्राम देवपुरा की सरकारी भूमि पर भी अवैध जोत-जोताई कराई गई है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में मुरादाबाद जिला अध्यक्ष दानिश पाशा, संतोष कुमार सिकदार, सतनाम सिंह, मोहम्मद अहमद, साबिर हुसैन, लियाकत खान, साजिद खान, हरपाल सिंह यादव, हसीब वारसी, मेराज अहमद, देवीचंद, जगदीश शर्मा, अकील खान, फरहत अली खान, इमरान मियां, आरिफ हसन, रेखा रानी, उषा देवी, प्रेमपाल सहित अनेक किसान नेता शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने सैदनगर मंडल क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से किया संवाद
Rampur News: पत्नी बोली, 15 दिन पति तो 15 दिन प्रेमी संग रहूंगी
Rampur News: डंपर और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन घायल