/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/666-2025-07-16-17-22-45.jpeg)
रामपुर में ज्ञापन देते भावाधस पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज-भावाधस (भीम) ने जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय को सौंपा। जिसमें 7 जुलाई को हिसार (हरियाणा) में वाल्मीकि समाज के गणेश और आकाश को पुलिस ने तीन मंजिल छत से फैंक दिया था। जिसमें गणेश की मृत्यु हो गई, आकाश सिविल अस्पताल हिसार में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। भावाधस (भीम) के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य ने कहा कि गणेश का दोष सिर्फ इतना था कि वह अपने परिवार के साथ रात्रि 10 बजे के बाद अपना बर्थ-डे मना रहा था, जो पुलिस को मंजूर नहीं हुआ और उसे छत से नीचे फैंक दिया, उसके परिवार के साथ मारपीट की।
दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा नहीं दिया गया तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी नहीं दी गई एवं परिवार और अन्य लोगों को सुरक्षा नहीं दी गयी तो यह आंदोलन उग्ररूप धारण करेगा। बुधवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया गये। प्रदर्शन में राम गोपाल, राजू अंबेडकर, शंकर बब्लू, एकलव्य वाल्मीकि, कैलाश एकलव्य, विजय अनार्य, गुरुमुख भारती, दिलिप वाल्मीकि, राहुल सिंह, माइकल, कुनाल वाल्मीकि, राजेंद्र, निखिल, विपिन, राहुल वाल्मीकि, साहिल, आदि लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हज यात्रा के लिए रामपुर में खोले गए तीन ई सुविधा केंद्र