Advertisment

Rampur News: भावाधस (भीम) ने हिसार के गणेश प्रकरण में किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

हरियाणा के हिसार में छत से फैंकने के मामले में एक व्यक्ति की मौत मामले में भावाधस ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भेजकर पीड़ित को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में ज्ञापन देते भावाधस पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज-भावाधस (भीम) ने जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय को सौंपा। जिसमें 7 जुलाई को हिसार (हरियाणा) में वाल्मीकि समाज के गणेश और आकाश को पुलिस ने तीन मंजिल छत से फैंक दिया था। जिसमें गणेश की मृत्यु हो गई, आकाश सिविल अस्पताल हिसार में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। भावाधस (भीम) के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य ने कहा कि गणेश का दोष सिर्फ इतना था कि वह अपने परिवार के साथ रात्रि 10 बजे के बाद अपना बर्थ-डे मना रहा था, जो पुलिस को मंजूर नहीं हुआ और उसे छत से नीचे फैंक दिया, उसके परिवार के साथ मारपीट की।

Advertisment

 दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा नहीं दिया गया तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी नहीं दी गई एवं परिवार और अन्य लोगों को सुरक्षा नहीं दी गयी तो यह आंदोलन उग्ररूप धारण करेगा। बुधवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया गये। प्रदर्शन में राम गोपाल, राजू अंबेडकर, शंकर बब्लू, एकलव्य वाल्मीकि, कैलाश एकलव्य, विजय अनार्य, गुरुमुख भारती, दिलिप वाल्मीकि, राहुल सिंह, माइकल, कुनाल वाल्मीकि, राजेंद्र, निखिल, विपिन, राहुल वाल्मीकि, साहिल, आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: हज यात्रा के लिए रामपुर में खोले गए तीन ई सुविधा केंद्र

Rampur News: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर चैप्टर के संयुक्त सचिव विनय बंसल मुरादाबाद मंडल के डिविजनल सेक्रेटरी नियुक्त

Rampur News: सोना तस्करी का फाइनेंसर और रियल स्टेट के साथ विदेशी करेंसी का काम करने वाले पर कार्रवाई करने में पुलिस सुस्त

Advertisment

Rampur News: टांडा में दुकानदारों को मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद निशान लगाने में भेदभाव पर हंगामा-नोकझोंक, दुकानों पर नोटिस चस्पा

Advertisment
Advertisment