/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/wha-2025-07-13-16-21-26.jpeg)
विनय बंसल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर चैप्टर के संयुक्त सचिव विनय बंसल मुरादाबाद मंडल के डिविजनल सेक्रेटरी नियुक्त किये गए हैं। विनय बंसल तिरुपति फ्लोर मिल में स्वामी है।
आईआईए के रामपुर चैप्टर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने उनके मनोनयन को रामपुर चैप्टर के लिए लाभदायक बताया और कहा कि रामपुर चैप्टर युवा शक्ति की ताकत से ओर अधिक सेवा कर सकेगा। उनके मनोनयन पर विपिन कुमार, एस के अग्रवाल,वीरेंद्र जिंदल, मनोज गर्ग, आदर्श अग्रवाल, मनोज गुप्ता, उमेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विकास गुप्ता,इमरान शम्सी,अमित गुप्ता, मोहित जैन अंकित अग्रवाल, सचिन अग्रवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का मेजबान बनेगा रामपुर, जिला छह जोन में बांटा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us