Advertisment

Rampur News: सोना तस्करी का फाइनेंसर और रियल स्टेट के साथ विदेशी करेंसी का काम करने वाले पर कार्रवाई करने में पुलिस सुस्त

रामपुर के टांडा नगर में सोना तस्करों को फाइनेंस करने वालों पर पुलिस मेहरबान क्यों है। कुछ और विदेशी करेंसी का काम करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (इंटरनेट मीडिया।)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर,  वाईबीएन नेटवर्क।  टांडा नगर के कुछ सोना तस्करों को फाइनेंस  करने वाले खुलेआम घूम.रहे हैं। इनमें ऐसे लोग भी हैं जोकि विदेशी करेंसी का भी काम करते हैं।पुलिस इन सभी पर.मेहरबान है। 

टांडा के सोना तस्कर फाइनेंसरों की मदद से लगातार दुबई और सउदी के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई सख्ती पुलिस या कस्टम विभाग की नहीं है। मुंडापांडे में जो लूट हुई थी उसमें चार सोना तस्कर ओर ओर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश जेल जा चुके हैं।  एक फाइनेंसर ज़ाहिद मेंबर ओर मौजूदा प्रधान का रिस्तेदार भी जेल जा चुका है। लूट में शमिल लोगों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

यह नाम आ रहे हैं चर्चा में 

 मोहल्ला भब्बलपुरी का कदीर, आजाद नगर का जीशान, कोटा डीलर , सादिक, जुनेद, फारूख, हारून, मकसूद, रऊफ, गुड्डू, सईद आदि नाम फाइनेंसर के रूप में चर्चा मे शामिल हैं। उस्मान नाम का व्यक्ति विदेशी करेंस का काम भी  करता है। इनमें कई के यहां कई रेड पड़ी है आज तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

यह भी पढें-

Rampur News: कांवड़ियों के लिए जिला अस्पताल में 28 बेड का वार्ड आरक्षित

Advertisment

Rampur News: कोसी नदी में कूदी युवती 17 घंटे बाद सकुशल मिली, परिवार में खुशी

Rampur News: बब्बरपुरी में चोरों का आतंक, गृहस्वामी के साथ की मारपीट, कपड़े फाड़कर हुए फरार

Rampur News: मसवासी में दीवार पर दिखी मंदिर की आकृति लोगों ने माना चमत्कार शुरु की पूजा पाठ

Advertisment
Advertisment