/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/22-2025-10-24-20-44-48.jpeg)
रामपुर. वाईबीएन नेटवर्क। पत्नी और बच्चों को ससुराल छोड़कर आ रहे युवक की बाइक ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई जिससे युवा की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
गुरुवार की रात दड़ियाल क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ। टांडा थाना क्षेत्र के निवासी आनंद सिंह का बेटा सचिन प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। भाई दूज के मौके पर वह अपनी पत्नी मीनू और दो बेटों को लेकर मसवासी ससुराल गया था। दड़ियाल क्षेत्र में उसकी बाइक के आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली जा घुस गई। बाइक के परखर्च उड़ गए। कुछ इधर बाद सचिन ने मौका पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने सूचना परिजनों को दी। मौत की सूचना मिलने पर पर परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सालों की पिटाई से घायल बहनोई की मौत
Rampur News: 12 नवंबर को होगा 510 जोड़ों की विवाह, तैयारी में जुटे अधिकारी
Rampur News: विधायक आकाश सक्सेना को बिहार चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी, 27 अक्टूबर को होंगे रवाना
Rampur News: सड़क बदहाल होने पर ग्रामीणों का धरना, जमकर नारेबाजी, जिम्मेदारों को को कोसा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)