/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/K6hDcUFlR2RCQDRauFD4.jpeg)
रामपुर में जिलाधिकारी व एसपी को ज्ञापन देते भाकियू कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े युवाओं ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आधुनिक कृषि से जोड़ा जाए। भाकियू यूथ के बैनर तले जिले भर के युवा प्रदेश कैंप कार्यालय पर जमा हुए । पंचायत कर युवाओं ने खेती बाड़ी से संबंधी समस्याएं उठाई।
कृषि एजुकेशन पर भी जोर दिया। जिले में युवाओं का मजबूत संगठन खड़ा करने का भी संकल्प लिया। इसके बाद युवा फहद हसीब के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । उसमें युवाओं के लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक में स्टेडियम निर्माण,ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेतीबाड़ी की नई तकनीक उपलब्ध कराने और कृषि विश्व विद्यालय की स्थापना करने की मांग की । ज्ञापन देने वालो में आनंद पांडेय, मनोज कुमार मिश्रा, लकी पाशा,शबी पाशा, अनमोल पांडे, शुभम कुमार, सरफराज पाशा, ज़ीशान अहमद, शबेज़ अहमद, मुस्तफा तुर्की, विनोद यादव, रोहित, जावेद सुल्तान, रिजवान, नदीम, फ़िरोज़, आदिल, भी शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बजट घटाकर उत्पादन कैसे बढ़ाएं, कचरे का करें प्रबंधन
शाहजहांपुर न्यूज: प्राइवेट एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एंबुलेंस चालक फरार