Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज: प्राइवेट एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एंबुलेंस चालक फरार

शाहजहांपुर के थाना सिंधौली क्षेत्र में सड़क हादसे में एंबुलेंस की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंधौली ले जाया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस एंबुलेंस चालक की तलाश में जुटी है।

author-image
Harsh Yadav
मजदूर की जान गई, एंबुलेंस चालक फरार

मजदूर की जान गई, एंबुलेंस चालक फरार Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। यह हादसा 22 मई को हुआ जब 50 वर्षीय विजय वर्मा, जो मुड़िया मिस्र गांव के निवासी थे बाजार से खरीदारी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मुड़िया मोड़ के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार प्राइवेट एंबुलेंस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजय वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल विजय को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिंधौली पहुंचाया जहां से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

 लेकिन वहां भी जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।विजय वर्मा मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में झमाझम बारिश से मिली राहत

शाहजहांपुर के बोरिंग मैकेनिक की नेपाल में करंट लगने से मौत, गांव में छाया मातम

Advertisment

World Bicycle Day: शाहजहांपुर के मार्निंग वाकर्स ने साइकिल रेस से दिया सुस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन

Advertisment
Advertisment