Advertisment

Rampur News: मिलक में ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती

श्री ब्राह्मण सभा मिलक की ओर से डा, विवेक शुक्ला के आवास पर गोस्वामी तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने गोस्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मिलक में गोस्वामी तुलसीदास की जंती पर गोष्ठी करते और माल्यापर्ण करते ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री ब्राह्मण सभा मिलक की ओर से डा, विवेक शुक्ला के आवास पर गोस्वामी तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने गोस्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। 

भगवान की अमूल्य निधि के रूप में इस कलयुग में इस धरा पर गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज का जन्म आज से 528 वर्ष पूर्व संवत 1554 में श्रावण शुक्ल सप्तमी को हुआ। आज से 451 वर्ष पूर्व 77 वर्ष की आयु में संवत 1631 में बाबा ने श्री रामचरितमानस की रचनाकर हम हिंदूओं पर बड़ा उपकार किया। इतना ही नहीं अत्यंत ही विषम परिस्थितियों में श्री हनुमान चालीसा की रचना सहित विनय पत्रिका आदि अनेक ग्रंथ लिखे। सनातन हिंदू समाज बाबा का सदा ऋणी रहेगा।
गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं श्री रामचरितमानस जी का पूजन किया गया। कार्यक्रम में पं. सतीश चंद्र शर्मा, डॉक्टर विकास शुक्ला, डॉ योगेश शर्मा, नंदन शर्मा, रामकुमार शर्मा, चिंतामणि बहुगुणा नवीन शर्मा,  सीताराम शर्मा  ब्रह्मानंद शर्मा, विमल मिश्रा, आलोक पाठक, विपिन तिवारी, राजीव गौड़ प्रवेश शुक्ला, गीता शर्मा, प्रगति मिश्रा, पूनम शर्मा, ममता अत्रि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विवेक शुक्ला ने एवं संचालन पूर्व सभासद सुरेन्द्र शर्मा ने किया।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: मुस्लिम आक्रांताओं के कारण वाल्मीकि समाज सफाई कार्य करने को मजबूर हुआः भीम अनार्य

Rampur News: रामपुर रजा लाइब्रेरी में शुरू हुई मुंशी प्रेमचंद के साहित्य पर प्रदर्शनी, दुर्लभ साहित्य का कर 10 अगस्त तक सकेंगे अवलोकन

Advertisment

Rampur News: जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में हुई रायफल शूटिंग प्रतियोगिता, बच्चों ने साधा निशाना

Rampur News: विशेष संचारी रोग अभियान को सफल बनाने में प्रधान करें सहयोगः जिलाधिकारी

Advertisment
Advertisment