/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/3465-2025-07-31-15-04-20.jpeg)
राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कालेज में शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करतीं प्रधानाचार्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज के तत्वावधान में जनपदीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता14 वर्ष ,17 एवं 19 वर्षीय बालिका एवं बालक वर्ग का आयोजन किया गया।राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज, सुंदरलाल इंटर कॉलेज के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. शालू कौशल ने किया। प्रतियोगिता में राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर, हीरा इंटर कॉलेज मिलक, रामलीला इंटर कॉलेज, हसरत इंटर कॉलेज खोद के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में रहनुमा, राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर, अंडर-19 में खुशी ठाकुर राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर एवं चाइना हसरत इंटर कॉलेज खौद का चयन मंडल प्रतियोगिता के लिए किया गया । जबकि बालक वर्ग में शानू सागर सुंदरलाल इंटर कॉलेज, मुन्ना कुमार, रामलीला इंटर कॉलेज एवं सूरज, हीरा इंटर कॉलेज मिलक का चयन मंडल प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस अवसर पर, जिला क्रीड़ा सचिव सलीम युसूफ जैदी रहे, चयनकर्ता के रूप में रविकांत चंद्रा, तुषार शर्मा, मनोज, प्रातेश श्रीवास्तव, ममता देवी, जीनत परवीन, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य डॉ. शालू कौशल एवं संजय कुमार ने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर की तरफ से श्रीमती शमीम खान , रेनू देवी, कल्पना सिंह प्रगति गोयल, पूजा, बबीता गुप्ता, तबस्सुम, नाजिया, अफीफा, खदीजा, राकेश कुमार दिव्या नितिन कुमार, सुरेंद्र कुमार, बाबू, आदि सभी मौजूद रहे और इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/223-2025-07-31-15-07-34.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: विशेष संचारी रोग अभियान को सफल बनाने में प्रधान करें सहयोगः जिलाधिकारी
Rampur News: शिव महापुराण कथा में हुआ मंगला गौरी यज्ञ, शक्तिदरबार में भंडारा आज
Rampur News: किसान यूनियन की शाहबाद कार्यकारिणी घोषित
Rampur News: पार्लियामेंट में सांसद ने उठाया अतिक्रमण का मुद्दा