Advertisment

Rampur News: रजा लाइब्रेरी के 251वें स्थापना वर्ष महोत्सव का उद्घाटन करनें तीन अक्टूबर को रामपुर आएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

रामपुर रजा लाइब्रेरी अपना 251वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रही है। तीन से सात अक्टूबर तक यह समारोह चलेगा। तीन अक्टूबर को समारोह का शुभारंभ करने लाइब्रेरी बोर्ड की अध्यक्ष राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-01 at 4.34.15 PM

प्रेसवार्ता करते रजा लाइब्रेरी के निदेशक डा. पुष्कर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय आगामी 251वें स्थापना वर्ष के अवसर पर द्वितीय रज़ा पुस्तकालय महोत्सव 3 से 7 अक्टूबर तक होगा। इसमें विविध साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का उद्घाटन तीन अक्टूबर को राज्यपाल एवं रामपुर रज़ा पुस्तकालय बोर्ड की अध्यक्ष आनंदीबेन पटेल करेंगी।

रजा लाइब्रेरी के निदेशक डा पुष्कर मिश्र ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि महोत्सव का शुभारंभ 3 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय राष्ट्रीय संवाद संगम से होगा, जिसका विषय है – “वसुधैव गांधी : तुलसी युग में स्वराज उद्घोष।” इस कार्यक्रम में देशभर से विद्वान, लेखक और शोधार्थी भाग लेंगे।  इस अवसर पर प्रोफेसर हीरामन तिवारी, प्रख्यात इतिहासकार, ऐतिहासिक अध्ययन केंद्र, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के अध्यक्ष  मुख्य वक्ता होंगे। स्वागत भाषण एवं बीज वक्तव्य डॉ पुष्कर मिश्र विचारक एवं प्रख्यात समाजशास्त्री स्थापक, आश्रम परम्परा निदेशक, रामपुर रज़ा पुस्तकालय द्वारा  प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह का संचालन डॉ अनुराग पाण्डेय, एसोसिएट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान कमला नेहरु भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुल्तानपुर करेंगे।

इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संवाद संगम में दो सत्र रखे गए हैं। पहला सत्र दोपहर 2:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक होगा, जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात इतिहासकार एवं लेखक प्रोफेसर नीरजा सिंह, (इतिहास विभाग, सत्यवती कॉलेज, दिल्ली) करेंगी। इस सत्र में विचारक और कवि प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह (पूर्व प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल), राजनीतिक वैज्ञानिक एवं लेखक एसोसिएट प्रोफेसर नीरज कुमार झा (एसोसिएट प्रोफेसर, राजनीतिक विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, ग्वालियर), तथा लेखक डॉ राजेश कुमार मिश्र (उप संग्रहाध्यक्ष, इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज) अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र का संचालन डॉ हफीजउर रहमान लेखक एवं वक्ता संस्थापक अध्यक्ष, सूफी शान्ति फाउंडेशन एवं संयोजक, खुसरो फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा किया जायेगा ।

दूसरा एवं समापन सत्र शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक होगा, जिसकी अध्यक्षता एवं समापन उदघोष  डॉ पुष्कर मिश्र विचारक एवं प्रख्यात समाजशास्त्री स्थापक, आश्रम परम्परा निदेशक, रामपुर रज़ा पुस्तकालय द्वारा की जाएगी । इस सत्र के मुख्य वक्ता डॉ ज्योतिष जोशी होंगे, जो विचारक, लेखक, उपन्यासकार, कवि, कला एवं साहित्य समीक्षक और  रामपुर रज़ा पुस्तकालय बोर्ड के सदस्य भी हैं। इस सत्र का संचालन डॉ हरिकृष्ण शर्मा करेंगे, जो लेखक एवं युवा चिंतक होने के साथ राजनीति विज्ञान विभाग लेडी श्रीराम महिला कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर हैं। कहा कि इसी दिन दो विशेष प्रदर्शनियों पहली  रजा पुस्तकालय के दुर्लभ एवं बहुमूल्य संग्रह को प्रर्दशित करती हुई विशेष प्रदर्शनी गलियारा दूसरी दरबार हाल में महात्मा गाँधी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जायेगा ।

Advertisment

निदेशक ने बताया कि रामपुर रज़ा पुस्तकालय अपने 251वें स्थापना वर्ष पर आयोजित द्वितीय रामपुर रज़ा पुस्तकालय महोत्सव के अंतर्गत 03 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2025 तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला भी प्रस्तुत कर रहा है। इन कार्यक्रमों में प्रतिदिन अलग-अलग विधाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी, जिनमें स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे।

3 अक्टूबर 2025 को सायंकाल 7:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गोस्वामी तुलसीदास एवं गाँधी जी के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। भजन संध्या का संचालन डॉ. सोनरूपा विशाल द्वारा किया जाएगा, जो आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं आईसीसीआर द्वारा अधिकृत कलाकार हैं। उनके साथ सहायक कलाकारों की भी प्रस्तुति रहेगी। 4 अक्टूबर 2025  को सांयकाल 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक रसलीला का आयोजन किया जाएगा। यह प्रस्तुति मिस श्रुतिपुरी एवं समूह, मथुरा द्वारा दी जाएगी। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीकृष्ण लीला की झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी, जिससे वातावरण भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण होगा।

05 अक्टूबर 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सायं 6:30 बजे से रात 8:00 बजे तक शाहिद सामी नियाज़ी एवं समूह, रामपुर द्वारा सूफ़ियाना रंगों से सराबोर क़व्वाली की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात रात 8:00 बजे से 9:30 बजे तक चंदन बोरा समूह, अल्मोड़ा (उत्तराखंड) द्वारा पारंपरिक रंगों और लोक संस्कृति से युक्त आकर्षक कुमाऊँनी लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। 06 अक्टूबर 2025 को सांयकाल 6:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक “शाम-ए-ग़ज़ल” का आयोजन किया जाएगा, जिसकी प्रस्तुति उस्ताद सख़ावत हुसैन खां, रामपुर द्वारा दी जाएगी। इसके उपरांत रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक “ध्रुवस्वामिनी नाटक” का मंचन होगा, जिसकी प्रस्तुति मिस प्रियंका शर्मा, दिल्ली द्वारा दी जाएगी।

Advertisment

7 अक्टूबर 2025 को सायंकाल 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक बच्चों की शाम पुस्तकालय के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष प्रस्तुति दयावती मोदी एकेडमी, रामपुर द्वारा दी जाएगी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में पठन-पाठन की रुचि को बढ़ावा देना और उन्हें पुस्तकालय के महत्व से अवगत कराना है।

निदेशक डॉ पुष्कर मिश्र ने अंत में  कहा कि रामपुर रज़ा पुस्तकालय भारतीय संस्कृति, साहित्य और ज्ञान परंपरा का जीवंत प्रतीक है और इस महोत्सव के माध्यम से हम नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और साथ ही इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रामपुर रज़ा पुस्तकालय न केवल अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत कर रहा है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को भारतीय कला, संगीत और साहित्य की विविधता से भी जोड़ रहा है। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर के डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार होंगे अब शाहबाद के एसडीएम

Advertisment

Rampur News:  रामपुर में अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा का गठन, कई दिग्गज नेता रामपुर में जुटे

Top Headlines live : लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला, सिर पर वार, 10 से अधिक टांके

Advertisment
Advertisment