/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/1002906883-2025-10-17-17-53-47.jpg)
आईआईए की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ने जो राहत जीएसटी में प्रदान की है उससे उद्योगों के कारोबार में बृद्धि हुई है, मांग बढ़ी है, आम लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है। आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने आईआईए के रामपुर चैप्टर की जनरल बॉडी मीटिंग में यह विचार रखे। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार एवं जिले के प्रमुख अधिकारी प्रदेश एवं ज़िले के औद्योगिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं ,प्रदेश के औद्योगिकरण को सरकार नई नई घोषणाएं कर रही है, जिनका कि उद्योग जगत स्वागत कर रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/img-20251017-wa0379-2025-10-17-17-56-58.jpg)
संरक्षक एसके गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार का पूरा फोकस इंडस्ट्री पर है, समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। जिले के अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों पर दबाव बनाये हुए हैं। बिजली की समस्या का भी समाधान जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के कड़े निर्देश के बाद ही गया है अब स्थिति संतोष जनक है।
पुर्व सचिव अमित जैन ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा द्वारा उद्यमियों को दी जा रही सुरक्षा की सराहना की उद्यमी निश्चिंत होकर उद्योग चला पा रहे है। सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है। सचिव मनोज गर्ग ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एमएसएमई कार्यालय खोलने के निर्णय का स्वागत किया है। इस से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। संरक्षक रमेश अग्रवाल ने नए सदस्यों समर्थ बंसल, तौसीफ खान ओर नोमानुद्दीन को पिन लगा कर सदस्यता प्रदान की।
मीटिंग में आदर्श अग्रवाल, विनय बंसल,अजय अग्रवाल,अमृत कपूर,मनोज गुप्ता, राम रक्ष पाल यादव,मुकुल अग्रवाल, बीबी शर्मा, दिलीप रस्तोगी,राजू गुप्ता, अमित सहगल,जावेद रहीम, विनीत रस्तोगी ,सुनील भगत, आशीष सिंघल, भारत गुप्ता,आशीष चौधरी,अनुज गुप्ता, आदि ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: खराब हो रही रामपुर की वायु गुणवत्ता, खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा एक्यूआई
High Court News: यतीमखाना मामले में आजम खान की याचिका पर सुनवाई 15 नवंबर को