Advertisment

Rampur News: प्रायश्चित द रांग लैंड फिल्म में दिखेंगे रामपुर के सितारे, नेता, उद्यमी, व्यापारियों ने भी निभाई है भूमिका

रामपुर में सामाजिक पृष्ठभूमि पर बनाई जा रही फीचर फिल्म प्रायश्चित द रांग लैंड में स्थानीय सितारे अभिनय करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में नेता, उद्यमी, व्यापारी सभी ने कोई न कोई भूमिका निभाई है। फिल्म के कुछ दृश्य बचे हैं, जल्द तैयार होकर रिलीज होगी।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-13 at 2.26.43 PM (1)

फिल्म निर्देशक शेखर उज्जैनवाला और अभिनेता सुनील शर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर में सामाजिक पृष्भूमि पर बन रही फिल्म "प्रायश्चित - द रॉन्ग लैंड" जल्द पूरी होगी। इस फिल्म में अधिकांश कलाकार स्थानीय हैं। साथ ही सबसे खास बात यह होगी कि कलाकार के रूप में उद्यमी, व्यापारी, नेता हैं जिन्होंने अपनी भूमिका निभाई है। फिल्म के कुछ सीन रह गए हैं जिन्हेंं रामपुर के पर्यटक स्थलों पर फिल्माया जाएगा। यह पूरी फीचर फिल्म है, जिसमें पांच गानों का भी समावेश किया गया है ताकि फुल मनोरंजन हो सके।

WhatsApp Image 2025-10-13 at 1.40.36 PM
फिल्म का पोस्टर जिसे मुरादाबाद के डिवीजनल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने जारी किया । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

फिल्म के डायरेक्टर शेर उज्जैनवाला ने बताया कि इस फिल्म को कर्म फल के आधार पर बनाया गया है। सनातनी परंपरा पर आधारित इस फिल्म में मुख्य किरदार को गलत काम करने से रोका जाता है तो वहीं कुछ लोग उसे गलत काम के लिए प्रेरित करते हैं। फिल्म पूरी तरह से संदेशप्रद है। फिल्म का उद्देश्य गलत कार्यों यानी अनैतिक काम को रोकने का संदेश देना है। फिल्म के मुख्य कलाकार रिषभ रस्तोगी हैं तो साथ में स्थानीय कलाकारों में श्रीगुप्ता जोकि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं ने भी भूमिका अदा की है। नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, प्रमोद आहूजा, आजम खां, अंजली दिल्ली से, सुनील शर्मा दिल्ली, प्रशांत कुमार गुप्ता आदि भूमिका में हैं। निर्देशन कर रहे शेखर उज्जैनवाला कहते हैं कि सामाजिक पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म लोगों को प्रभावित करेगी। क्योंकि यह गंभीरता के साथ मनोरंजन भी कराएगी। कई स्थानों पर परिवारों को संदेश भी देगी। फिल्म में कई ऐसे मोड़ आएंगे, जिन्हें देखकर अधिकांश परिवारों को यह स्टोरी छूकर निकल जाएगी। बहुत मंथन के बाद इस स्टोरी पर काम किया गया है। 

फिल्म बनाने के लिए महत्वपूर्ण जगह है रामपुर

यह फिल्म बनाने के लिए रामपुर को इसलिए चुना गया है कि यह स्थान बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि दिल्ली औऱ लखनऊ के बीच इससे अच्छा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के पर्यटन केंद्र कहीं नहीं हैं। रामपुर रजा लाइब्रेरी, कोठी खासबाग के अलावा कई स्थानों पर शूटिंग की गई है। मोदी में भी शूटिंग हुई है, नदी किनारे के सीन भी लिए हैं। रामपुर के सामाजिक लोगों को इसमें किरदार देने से फिल्म का महत्व बहुत बढ़ जाता है। रामपुर नैनीताल से भी नजदीक है। इसके साथ ही यहां शहर की बनावट और बहुत कुछ एक कलात्मकता से जुड़ा है। आगे भी इस स्थान को अन्य विषयों पर फिल्म बनाने के लिए चुना जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: पूरे जिले में निर्विध्न संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा, डीएम-एसपी ने सेंटरों पर रखी पैनी नजर

Rampur News: कस्तूरबा पक्षी विहार में शुरू हुआ रंगारंग दीपावली महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूमे दर्शक

Rampur News: रामपुर झील में आज से शुरू होगा दीपावली महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों का होगा आगाज, 26 तक होंगे कार्यक्रम

Advertisment
Advertisment