Advertisment

Rampur News: खराब हो रही रामपुर की वायु गुणवत्ता, खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा एक्यूआई

रामपुर शहर की हवा में प्रदूषण के जहरीले कण लगातार बढ़ रहे हैं। एक्यूआई का स्तर लगातार गंभीर लाइन की ओर बढ़ रहा जोकि खतरनाक ऊंचाई की ओर बढ़ता दिख रहा है। प्रशासन भी सतर्क है और प्रदूषण फैलाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (598)

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर जिले में प्रदूषण का स्तर एकाएक बढ़ रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थित खतरनाक स्तर की ओर बढ़ रही है। लाइव एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) शुक्रवार को सुबह 50 से शुरू होकर 124 तक पहुंच चुका है। सामान्य से गंभीर स्थिति में आ गया है। यह लगातार खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है। आसमान में भी धुएं जैसी परत दिखाई दी थी। हालांकि जिला प्रशासन अभी इस ओर से गंभीर नहीं है।  

रामपुर के प्रदूषण यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की बिगड़ती स्थिति के पीछे पराली जलाने के अलावा भी बहुत से कारण हो सकते हैं। शहर के दोनों तरफ शहजादनगर और रिवर्स साइड इन होटल के पास हाईवे पर काम चल रहा है। लेकिन कहीं भी पानी का छिड़काव नहीं होने से धूल उड़ रही है। शहर में एक फैक्ट्री की चिमनी दिन रात काला धुआं फैंक रही है। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण विभाग को शायद दिखाई नहीं दे रही है। यही नहीं कई ऐसी फैक्ट्रियां हैं जोकि लगातार काला और जहरीला धुआं फेंक रही हैं। रोशनगंज औद्योगिक इलाके और अजीतपुर क्षेत्र में कई भट्टों की चिमनियों से भी काला और जहरीला धुआं निकल रहा है। यही वजह है कि इन दिनों में यह जहरीला धुआं वायु गुणवत्ता को खराब कर रहा है। रामपुर में कई स्थानों पर नगर पालिका के कूड़ा घरों में कूड़ा जलने से धुआं उठ रहा है। लेकिन कोई अधिकारी इस तरफ देखने वाला नहीं हैं। अगर त्वरित इस स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया तो एक्यूआई के खतरनाक स्थिति में पहुंचने की पूरी संभावना है।   

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कस्तूरबा पक्षी विहार-रामपुर झील में आज होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा, दिखेगी गंगा-जमुनी तहजीब

High Court News: यतीमखाना मामले में आजम खान की याचिका पर सुनवाई 15 नवंबर को

Advertisment

Advertisment
Advertisment