/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/00-2025-10-09-22-04-09.jpeg)
तंबाकू नियंत्रण को प्रचार अभियान वाहन को हरी झंडी दिखाते डीएम जोगिंदर सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी की उपस्थिति में जनमानस को तंबाकू संबंधी बीमारियों, इससे होने वाली हानियों तथा इसके बचाव के उपाय की जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने तम्बाकू मुक्त युवा हस्ताक्षर अभियान में भी प्रतिभाग किया।
तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान ने अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 जनपद रामपुर में 02 माह तक मनाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से जागरूकता कार्यक्रम एवं तंबाकू मुक्त ग्राम तथा शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त करना है। इसके अतिरिक्त जनपद में कोटपा अधिनियम 2003 का अनुपालन सुनिश्चित कराना है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: काशीपुर आंगा में बनेगी नई कारागार, प्रशासन ने भेजा शासन को प्रस्ताव
Rampur News: 12 करोड़ रूपये की लागत से दस मीटर तक चौड़ी होंगी सड़क