Advertisment

Rampur News: हार्टवीट अस्पताल में श्री राममूर्ति मेडिकल कालेज के हृदय रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क शिविर में की मरीजों की जांच

श्री राममूर्ति मेडिकल कालेज बरेली के हृदय रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क शिविर में मरीजों की जांच की और उचित दवाओं के परामर्श दिया। यह शिविर हार्टवीट अस्पताल में लगाया गया था। शिविर में 400 मरीजों की जांच की गई।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-08 at 8.08.04 PM

शिविर में मरीजों की जांच करते डाक्टर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री राममूर्ति मेडिकल कालेज भोजीपुरा बरेली के हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम ने रामपुर में एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाकर मरीजों की जांच की। इस दौरान मरीजों को हृदय के जोखिम के बारे में बताया। 

निशुल्क कैंप हार्टवीट अस्पताल में लगाया गया था। शिविर में राममूर्ति अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. दीपेश अग्रवाल ने मरीजों को देखा और आवश्यकता पड़ने पर ईसीजी, ब्लडप्रेशर और शुगर आदि की निशुल्क जांच की। इस दौरान डाक्टर दीपेश ने मरीजों को हृदय रोग से बचने को सुबह रोजाना टहलने और शारीरिक व्यायाम करते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मरीजों को नियमित रूप से जांच कराते रहना चाहिए। ताकि बीमारी का पता चलता रहे। इसके लिए हृदय रोग विशेषज्ञ के संपर्क में रहने की जरूरत भी बताई। शिविर में डा. फवाद शम्सी, अहसान, नदीम, नितिन रस्तौगी मैनेजर, अवनीश एवं विपिन कुमार का योगदान रहा। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: अखिलेश बोले-आजम खां सपा के दरख्त, भाजपा ने इन पर मुकदमे दर्ज कराके विश्व रिकार्ड बनाया, सरकार बनते ही हम मुकदमे खत्म करेंगे

Rampur News: आजम खां से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, गिले-शिकवे किए दूर, भाजपा हटाओ को बड़ी रणनीति पर की चर्चा

Advertisment

Rampur News: टांडा में मढ़ी मंदिर से धूमधाम से निकाली वाल्मीकि शोभायात्रा, महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने किया शुभारंभ

Rampur News: आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को साकार करेगा हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान: हरीश

Advertisment
Advertisment