/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/213-2025-07-28-22-40-57.jpeg)
भमरौआ शिव मंदिर में भक्तों की जलाभिषेक को लगी कतार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सावन के तीसरे सोमवार को तड़के से ही रठौंडा स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर, पंजाबनगर शिव मंदिर, भमैराआ शिवमंदिर, शहर स्थित कृष्णा मंदिर, शिव मंदिर, हरी-हर मंदिर, श्री हरी मंदिर, मनोकामना लक्ष्मी मंदिर, मिस्टनगंज स्थित मंदिर में तड़के से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। हर हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक हुआ।
कांवड़ियों ने प्राचीन मंदिरों में भोले बाबा का गंगाजल चढ़ाया। इस दौरान भोले बाबा के जयकारों से मंदिर गूंजे उठे। रविवार रात से ही शिवभक्तों का मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गया। दस बजे तक शिवालयों में लोगों की कतारें लगना शुरू हो गई थीं, बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ पर जल और दूध अर्पित किया, बेलपत्र-धतूरा आदि चढ़ाकर पूजा की।सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा। दोपहर तक मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार द्वारा पवित्र श्रावण मास में तृतीय सोमवार को श्रद्धालुओं,कावड़ियों द्वारा किये जा रहे जलाभिषेक के दृष्टिगत थाना मिलक क्षेत्रा में शिव मंदिर रठौंड़ा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्ती के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मिलक भी उपस्थित रहे।इसके अलावा उन्होने शिव मंदिर पंजाबनगर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/215-2025-07-28-22-42-24.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: एकल शिक्षक विद्यालयों के लिए पोर्टल खोलने की मांग, सचिव को लिखा पत्र
Rampur News: जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होतीः डीआईओएस
Rampur News: एकल शिक्षक विद्यालयों के लिए पोर्टल खोलने की मांग, सचिव को लिखा पत्र
Rampur News: जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने को जिला अस्पताल में कव्वाली कार्यक्रम आयोजित
Rampur News: तीर्थों में किए गए पाप यज्ञ-हवन से ही दूर होते हैंः पंडित विश्वनाथ