/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/008-2025-07-28-22-30-01.jpeg)
भारत स्काउट गाइ़ड कार्यकारिणी की बैठक लेतीं डीआईओएस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद की कार्यकारिणी की बैठक राजकीय मुर्तजा इण्टर कालेज में जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम स्काउट गाइड प्रार्थना जिला संगठन आयुक्त गाइड नरवन्तकौर द्वारा की गई। जिला मुख्यायुक्त बलराम सिंह द्वारा प्रधानाचार्य कार्यशाला, जिले में स्काउट गाइड प्रगति के लिए तहसील स्तर पर ट्रेनिंग काउंसलर एवं कार्यकारिणी के एजेंड पर वार्ता की।
सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट मंडल मुरादाबाद बृजेश कुमार द्वारा ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली एवं 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश कोटे के अनुरूप पंजीकरण, प्रॉजेक्ट पर समस्त पदाधिकारियों को बताया गया। साथ ही साथ समय से पंजीकरण कराने के लिए कहा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होती।। हमें सीखने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। इसलिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलते रहना चाहिए। स्काउटिंग गाइडिंग कार्यक्रमों के लिए मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। मैं चाहती हूं कि स्काउट गाइड में जनपद अग्रणी रहे। जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी ने गत बैठक की कार्यवाही वर्ष 2024-25 में संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रमों की आख्या एवं आय- व्यय प्रस्तुत किया। कार्यकारिणी का समापन राष्ट्रगान से हुआ। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपाध्यक्ष अंजलि अग्रवाल, जिला मुख्य आयुक्त बलराम सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त द्वादश मंडल मुरादाबाद बृजेश कुमार, जिला मुख्यालय आयुक्त योगेन्द्र पाल सिंह, जिला आयुक्त रीता जैसवार, डॉ. राजेश कुमार, उवैद अनस शम्सी, डॉ. रीना दुबे, जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी, गुरप्रीत सिंह, कुशल राणा, डॉ. गीता सैनी, डॉ. निकहत परवीन,डॉ दीपक सक्सेना, हरीश कुमार डुडेजा, विधिराम मौर्य, आंकाक्षा सक्सेना ,जमाल फात्मा, विनीता आर्य,आर टीशर्मा , लक्ष्मी यादव, भारती पाण्डेय,भुजवीर सिंह,निदा खुशनूद, नरवन्त कौर,जीतू कुमार एवं प्रेमपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल एवं संचालन जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी गुरुजी ने किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: एकल शिक्षक विद्यालयों के लिए पोर्टल खोलने की मांग, सचिव को लिखा पत्र
Rampur News: जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने को जिला अस्पताल में कव्वाली कार्यक्रम आयोजित
Rampur News: तीर्थों में किए गए पाप यज्ञ-हवन से ही दूर होते हैंः पंडित विश्वनाथ