/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/whatsapp-2025-06-22-13-23-44.jpeg)
रामपुर में बिजली चेकिंग करती टीम। Photograph: (वाईबीएन नटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 8 लोगों के घरों से चोरी पकड़ी है। चोरी पकडे़ जाने पर सभी के खिलाफ धारा 135 के तहत एंटी पॉवर थेफ्ट थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है।
बिजली चोरी पर रोक लगाई जाने के लिए विभाग की ओर से बराबर अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी लाइन लॉस घटने के बजाय बढ़ रहा है। इसी को लेकर अधिशासी अभियंता प्रथम पीके शर्मा के निर्देश पर डूंगरपुर बिजली घर की टीम में रविवार को विजिलेंस टीम के संग छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने टंकी नंबर पांच के पांच, और पीपल वाले घर के दो घरों में चोरी से बिजली जलती हुई पकड़ी है। चोरी मिलने पर सभी के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर मोहल्ले में चेकिंग होने से मोहल्ले वासियों में खलबली मच गई।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर में बनेगा हनुमतधाम से लोधीपुर तक रिवर फ्रंट, तैयार होगा नया विकास मॉडल
‘प्रेम रोग’ से ‘द लास्ट कलर’ तक, सिनेमा ने पर्दे पर उतारी 'सिंगल वूमेन' की सशक्त कहानी