/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/river-front-2025-06-22-13-10-51.jpg)
शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।शहर की सुंदरता और स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन और अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान के अंतर्गत खन्नौत नदी के किनारे हनुमतधाम से लोधीपुर तक रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय अर्बन कार्य संस्थान (NIUA) और कंसल्टेंट टीम ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और विकास संभावनाओं का आकलन किया।नगर निगम में महापौर अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में रिवर फ्रंट के प्रस्ताव को तैयार करने के निर्देश दिए गए। टीम ने राजघाट, गर्रा नदी, हनुमतधाम, छठ घाट, एफएसटीपी, एसटीपी, अमृत सरोवर, एमआरएफ सेंटर सहित नगर क्षेत्र में प्रवाहित नालों का निरीक्षण कर सफाई एवं प्रबंधन की स्थिति जानी।
नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में हनुमतधाम पुल से पक्का पुल तक सिंचाई विभाग के सहयोग से रिवर फ्रंट कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही नदी के दूसरी ओर भी इस योजना का विस्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने महानगर क्षेत्र में संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी भी टीम को दी।इस बैठक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग सभी आवश्यक सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराएं ताकि प्रस्ताव तेजी से तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी छोटे-छोटे एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए जिससे जल शुद्धि और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) के अर्बन प्लानर ने बताया कि देश के प्रथम 60 रिवर सिटी प्रोजेक्ट में शाहजहांपुर को उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों जैसे बिजनौर, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन और मिर्जापुर के साथ शामिल किया गया है। यह विकास योजना न केवल सौंदर्यीकरण को बढ़ाएगी बल्कि पर्यटन और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा देगी।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार
50 करोड़ की लागत से बदलेगी शाहजहांपुर की तस्वीर